30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता रूबी की हत्या की प्राथमिकी दर्ज, ससुर गिरफ्तार

जसीडीह: थाना क्षेत्र के पदनबेहरा गांव से लापता रूबी कुमारी (23) व भवानी कुमारी (सात माह) के मामले में पुलिस ने रूबी के पिता मोहनपुर थाना के ताराबाद गांव निवासी अजरुन यादव के बयान पर थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इसमें रूबी के पति बिष्णु यादव, ससुर बच्चु महतो, सास, […]

जसीडीह: थाना क्षेत्र के पदनबेहरा गांव से लापता रूबी कुमारी (23) व भवानी कुमारी (सात माह) के मामले में पुलिस ने रूबी के पिता मोहनपुर थाना के ताराबाद गांव निवासी अजरुन यादव के बयान पर थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इसमें रूबी के पति बिष्णु यादव, ससुर बच्चु महतो, सास, भैंसुर, गोतनी व ननद को आरोपित बनाया है. पुलिस ने आरोपित ससुर बच्चु महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य अभियुक्त फरार हैं.

जसीडीह थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि अजरुन यादव ने अपने बयान में कहा है कि ढ़ाई वर्ष पूर्व उनकी बेटी रूबी कुमारी की शादी जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पदनबेहरा गांव के टोला र्की निवासी बच्चु महतो के पुत्र विष्णु यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक रूबी का वैवाहिक जीवन ठीक से बिता. लेकिन छह माह बाद से पति विष्णु यादव, ससुर बच्चु महतो, सास पार्वती देवी, भैंसुर काशी यादव, काशी यादव की पत्नी आशा देवी उर्फ अशीला देवी व ननद सुनीता देवी द्वारा दहेज में सामान व मोटरसाइकिल आदि की मांग की जाने लगी. इसके लिए पुत्री रूबी को बराबर प्रताड़ित व मारपीट करने लगे. इसकी सूचना पुत्री द्वारा देने पर ससुराल वालों को अपनी आर्थिक स्थिति से अवगत कराकर समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग नहीं माने.

टोकरी के नीचे मिली थी नतिनी की लाश
श्री यादव ने पुलिस को बताया कि 27 अप्रैल की शाम को सूचना मिली कि ससुराल वालों ने रूबी के साथ बीती रात मारपीट की है. इसके बाद जब परिजनों के साथ पदनबेहरा गांव पहुंचे तो घर में कोई नहीं था. इसके बाद पुत्री की खोजबीन करने लगे तो देखा घर के कमरे में नतिनी भवानी कुमारी (सात माह)की लाश एक टोकरी से ढ़ंक कर रखी है. शव देखने से लगा कि भवानी की हत्या जहर देकर या पानी में डूबा कर की गयी है. पिता ने आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने मिल कर नतिनी व पुत्री रूबी की हत्या कर लाश को कहीं छुपा दिया है. थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि अजरुन यादव के बयान पर थाना कांड संख्या-84/14 भादवि की धारा-302, 201, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर घटना का अनुसंधान किया जा रहा है.

मायके वाले व ग्रामीण भिड़े : घटना की छानबीन करने सोमवार को एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, थाना प्रभारी संजीव कुमार दल-बल पदनबेहरा गांव पहुंचे. इस दौरान रूबी के मायके वाले तथा गांव वालों के बीच झड़प भी हुई. इसमें कुछ को चोट भी लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें