30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एड्स संक्रमण में पाकुड़ जिला ज्यादा संवेदनशील

देवघर: एड्स को लेकर जहां पूरी दुनिया में सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं संताल परगना प्रमंडल के जिले भी इससे अछूते नहीं हैं. यहां भी एड्स मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. एड्स उन्मूलन के लिए प्रमंडल के कई जिलों में एआरटी व आइसीटीसी सेंटर खोले गये हैं. सेंटर कर्मियों […]

देवघर: एड्स को लेकर जहां पूरी दुनिया में सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं संताल परगना प्रमंडल के जिले भी इससे अछूते नहीं हैं. यहां भी एड्स मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. एड्स उन्मूलन के लिए प्रमंडल के कई जिलों में एआरटी व आइसीटीसी सेंटर खोले गये हैं. सेंटर कर्मियों के प्रयास से मरीजों को इलाज भी मुहैया करायी जा रही है.

इसका जायजा लेने सीएसटी (केयर स्पोर्ट एंड ट्रीटमेंट) के सहायक निदेशक उमेश प्रसाद जायसवाल सोमवार को देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने विभाग की ओर से संचालित एआरटी सेंटर तथा आइसीटीसी का भी निरीक्षण किया. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि देवघर सहित प्रमंडल के अन्य जिलों में एआरटी सेंटर बेहतर ढंग से कार्य कर रहे हैं.

इससे पूर्व साहिबगंज व पाकुड़ जिले में भ्रमण करने का अवसर मिला. इस मामले में पाकुड़ जिला ज्यादा संवेदनशील नजर आया. इसके लिए वहां की गरीबी व असामाजिक तत्व ज्यादा जिम्मेवार हैं. समस्या के निदान के लिए उन जिलों में मेन पावर बढ़ा कर आइसीटीसी सेंटर को बड़ा बनायेंगे. मौके पर डीटीओ डॉ आरएन प्रसाद मौजूद थे.

आदिवासियों में जागरुकता के लिए आइइसी प्रोग्राम : संताल परगना आदिवासी बहुल इलाका है. यहां एड्स से बचाव के लिए जागरुकता अभियान व आइइसी के प्रोग्राम चलाये जा रहे हैं. जिसका बेहतर परिणाम सामने आ रहा है. कई एनजीओ इसका सुपरविजन कर रहे हैं. देवघर में स्थिति बहुत हद तक ठीक है. आइसीटीसी व एआरटी सेंटर में काफी संख्या में मरीजों का इलाज चल रहा है. बिहार के सीमावर्ती जिलों के मरीजों का यहां इलाज चल रहा है.

दुमका में लिंक सेंटर : दुमका में लिंक सेंटर है. दुमका के मरीजों का भी यहां इलाज होता है. देवघर के एआरटी सेंटर में एएसएमओ नहीं है. इसलिए देवघर के डीटीओ (जिला यक्ष्मा पदाधिकारी) ही इसका कार्यभार संभाल रहे हैं. कुल मिलाकर नाको की देखरेख में कई जगह एनजीओ बेहतर काम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें