28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएल सर्राफ स्कूल में आग, दस्तावेज जले

देवघर : आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्राचार्य कक्ष में सुबह करीब सात बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गयी. घटना में छात्रकोष समिति की बैठक की कार्यवाही पंजी सहित विद्यालय विकास समिति की कार्यवाही पंजी, 2016 से शिक्षकोपस्थिति पंजी, छात्रोपस्थिति पंजी, प्राप्तांक पंजी, आदेश सह सूचना पंजी, अन्य महत्वपूर्ण कागजात, छह कुर्सी, टेबुल क्लॉथ […]

देवघर : आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्राचार्य कक्ष में सुबह करीब सात बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गयी. घटना में छात्रकोष समिति की बैठक की कार्यवाही पंजी सहित विद्यालय विकास समिति की कार्यवाही पंजी, 2016 से शिक्षकोपस्थिति पंजी, छात्रोपस्थिति पंजी, प्राप्तांक पंजी, आदेश सह सूचना पंजी, अन्य महत्वपूर्ण कागजात, छह कुर्सी, टेबुल क्लॉथ जल गये. साथ ही टेबुल पर रखा शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. आग किसके द्वारा लगायी गयी, इसका पता नहीं चल सका है.

सुबह करीब 7:15 बजे विद्यालय प्रांगण में खेलने आये बच्चों ने प्राचार्य कक्ष से धुआं निकलता देखा ओर इसकी सूचना प्राचार्य मोहन प्रसाद साह को सूचना दी. प्राचार्य ने पुलिस को नगर थाना के एएसआइ रामानुज सिंह को मोबाइल पर घटना की जानकारी देते हुए अविलंब अग्निशमन विभाग को सूचित करने का आग्रह किया. इसके बाद वे भी स्कूल पहुंचे और कक्ष का ताला खोला. तब तक अग्निशमन विभाग के कर्मी भी बड़े-छोटे दमकल के साथ पहुंचे और बाल्टी से पानी डालकर आग को बुझाया.

अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने खिड़की के बाहर फेंका तीन पानी बोतल बरामद कर प्राचार्य को दिया. एक बोतल में केराेसिन, दूसरे में डीजल व तीसरे में पेट्रोल का महक आ रहा था. कैसे कक्ष में आग लगी, इस बारे में प्राचार्य भी कुछ नहीं बोल सके. हालांकि कक्ष में प्राचार्य की कुर्सी के सामने की एक खिड़की जो बंद रहती थी, वह खुली मिली. वहीं बगल की खिड़की के ऊपर की छिटकनी उखड़ा हुआ पाया गया. बंद प्राचार्य कक्ष में किसने व कैसे आग लगायी, इसपर रहस्य बरकरार है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. पुलिस को आशंका है कि साजिश के तहत किसी के द्वारा कक्ष में आग लगायी गयी होगी. प्राचार्य ने बताया कि कक्ष की एक ही चाबी है, जो उनके पास रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें