जबकि कई ट्रेनें विलंब से भी चली. जानकारी के अनुसार अप की 12331 हिमगिरी सुपरफास्ट, 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, 13007 तूफान एक्सप्रेस व डाउन की 13008 तूफान एक्सप्रेस रद्द रही.
वहीं विलंब से चलने वाली डाउन की ट्रेनों- 13006 पंजाब मेल 12 घंटे, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 11 घंटे, 12318 अकालतख्त सुपरफास्ट आठ घंटे, 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे, 13020 काठगोदाम- हावड़ा बाघ एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे, 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर साढ़े चार घंटे, 18450 पटना-पुरी एक्सप्रेस दो घंटे, 12334 विभूति सुपरफास्ट दो घंटे, 53132 मुजफ्फरपुर- सियालदह पैसेंजर दो घंटे, 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस दो घंटे, 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस एक घंटे, 18184 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से चली. वहीं विलंब से चलने वाली अप की ट्रेनें- 12369 हावड़ा-हरिद्रार कुंभ एक्सप्रेस तीन घंटे, 15271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 12023 हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर एक घंटे, 53131 सियालदह-मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर एक घंटे विलंब से चली.