28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद बेअसर, कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित

देवघर : बुधवार को माओवादियों द्वारा बुलाये गये एक दिवसीय बंद का हावड़ा-नयी दिल्ली मुख्य रेल खंड पर कोई प्रभाव नहीं देखा गया. सभी ट्रेनें सामान्य रूप से चली. हालांकि बंदी को लेकर आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट किया गया था. लेकिन वहीं उत्तर विहार में घने कोहरे के कारण आसनसोल डिवीजन के जसीडीह स्टेशन […]

देवघर : बुधवार को माओवादियों द्वारा बुलाये गये एक दिवसीय बंद का हावड़ा-नयी दिल्ली मुख्य रेल खंड पर कोई प्रभाव नहीं देखा गया. सभी ट्रेनें सामान्य रूप से चली. हालांकि बंदी को लेकर आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट किया गया था. लेकिन वहीं उत्तर विहार में घने कोहरे के कारण आसनसोल डिवीजन के जसीडीह स्टेशन से चार ट्रेनों को बुधवार को रद्द करना पड़ा.

जबकि कई ट्रेनें विलंब से भी चली. जानकारी के अनुसार अप की 12331 हिमगिरी सुपरफास्ट, 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, 13007 तूफान एक्सप्रेस व डाउन की 13008 तूफान एक्सप्रेस रद्द रही.

वहीं विलंब से चलने वाली डाउन की ट्रेनों- 13006 पंजाब मेल 12 घंटे, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 11 घंटे, 12318 अकालतख्त सुपरफास्ट आठ घंटे, 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे, 13020 काठगोदाम- हावड़ा बाघ एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे, 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर साढ़े चार घंटे, 18450 पटना-पुरी एक्सप्रेस दो घंटे, 12334 विभूति सुपरफास्ट दो घंटे, 53132 मुजफ्फरपुर- सियालदह पैसेंजर दो घंटे, 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस दो घंटे, 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस एक घंटे, 18184 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से चली. वहीं विलंब से चलने वाली अप की ट्रेनें- 12369 हावड़ा-हरिद्रार कुंभ एक्सप्रेस तीन घंटे, 15271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 12023 हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर एक घंटे, 53131 सियालदह-मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर एक घंटे विलंब से चली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें