19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं खुला खाता, एक लाख बच्चे स्कूल किट से वंचित

देवघर: जिले के सरकारी स्कूलों में नामांकित 2,62,325 बच्चों में से एक लाख से ज्यादा बच्चों का बैंकों में बचत खाता नहीं खुल पाया है. वहीं साठ हजार से ज्यादा बच्चों का आधार कार्ड नहीं बन पाया है. नतीजा स्कूल किट योजना की राशि बच्चों को नहीं मिली है. योजना के तहत कक्षा एक से […]

देवघर: जिले के सरकारी स्कूलों में नामांकित 2,62,325 बच्चों में से एक लाख से ज्यादा बच्चों का बैंकों में बचत खाता नहीं खुल पाया है. वहीं साठ हजार से ज्यादा बच्चों का आधार कार्ड नहीं बन पाया है. नतीजा स्कूल किट योजना की राशि बच्चों को नहीं मिली है. योजना के तहत कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चे को 650 रुपये तथा कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चे को 715 रुपये दिये जाने का प्रावधान है. लेकिन, बैंक खाता के अभाव में बच्चे योजना के लाभ से वंचित हैं. शैक्षणिक वर्ष समाप्त होने को है.

लेकिन, बचत खाता के अभाव में योजना की राशि विभाग से बच्चों को मिलेगी या नहीं. इस पर अब संशय है. सरकारी स्कूलों के बच्चों का बैंकों में बचत खाता खुलवाने के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा बार-बार निर्देश दिया गया. जिलास्तर पर पदाधिकारी द्वारा बच्चों का बैंक खाता खुलबाने का भरोसा भी दिया गया. लेकिन, नामांकित बच्चों के अनुपात में लक्ष्य को अबतक प्राप्त नहीं किया गया है.

क्या-क्या है स्कूल किट में
सरकारी योजना के तहत स्कूल किट के माध्यम से पोशाक, जूता-मौजा, स्कूल बैग की खरीदारी का प्रावधान किया गया है. योजना की राशि बैंक खाता के माध्यम से भुगतान कर किट की खरीदारी सुनिश्चित कराना है.
अभिभावक लगा रहे हैं चक्कर
बच्चों को स्कूल किट योजना की राशि मिले. इसके लिए अभिभावक भी स्कूलों एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. पैसों के अभाव में कई गार्जियन बच्चों को स्कूल किट खरीद कर नहीं दे पा रहे हैं. लेकिन, बच्चों का बैंक खाता खुलबाने के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाते हैं.
कहते हैं डीएसइ
बैंक खाता खुलवाने व आधार सिडिंग का निर्देश दिया गया है. पूरे मामले की समीक्षा कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.’
– सीवी सिंह,जिला शिक्षा अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें