13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबानगरी में वीआइपी की बढ़ती संख्या को देखते हुए, एयरपोर्ट के नजदीक बनेगा देवघर का दूसरा सर्किट हाउस

देवघर: कुंडा मोड़ के समीप बसु लॉज की पांच एकड़ जमीन पर जिला प्रशासन का नया सर्किट बनेगा. यह देवघर को दूसरा सर्किट हाउस होगा. एयरपोर्ट से इसकी दूरी दो किलोमीटर होगी. बाबानगरी में आने वाले वीआइपी अतिथियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट के नजदीक ही नया सर्किट हाउस तैयार करने की रूपरेखा […]

देवघर: कुंडा मोड़ के समीप बसु लॉज की पांच एकड़ जमीन पर जिला प्रशासन का नया सर्किट बनेगा. यह देवघर को दूसरा सर्किट हाउस होगा. एयरपोर्ट से इसकी दूरी दो किलोमीटर होगी. बाबानगरी में आने वाले वीआइपी अतिथियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट के नजदीक ही नया सर्किट हाउस तैयार करने की रूपरेखा बनायी गयी है.

करीब 20 करोड़ की लागत से बनने वाले नये सर्किट हाउस में 150 कमरे, मीटिंग हॉल, गार्डेन व पार्किंग की सुविधा होगी. सभी कमरे वाताकुुकूलित होंगे व आलीशान होटल की तर्ज पर इसका लुक दिया जायेगा. भवन निर्माण विभाग द्वारा कन्सलटेंट को नये सर्किट हाउस का डीपीआर बनाने का जिम्मा दिया गया है. अगले एक माह में तैयार डीपीआर को प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही काम चालू करने की संभावना है.

समाहरणालय कैंपस के समीप रहेगा नया सर्किट हाउस
कुंडा के समीप बरमोरिया व चरकीपहाड़ी में बनने वाले नये समाहरणालय के कैंपस के समीप ही नया सर्किट हाउस बनेगा. नया समाहरणालय के कैंपस में पूरे प्रशासनिक महकमे के अधिकारियों के कार्यालय से लेकर आवास तक रहेंगे. 44 एकड़ जमीन में डीसी, एसपी व डीडीसी के आवास समेत कार्यालय रहेंगे. इस कैंपस में अपर समाहर्ता, भू-अर्जन पदाधिकारी, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, एनडीसी, कल्याण पदाधिकारी, पंचायतीराज पदाधिकारी, डीआरडीए डायरेक्टर, डीपीओ आदि पदाधिकारियों का कार्यालय रहेगा. मंत्री समेत अन्य वरीय अधिकारियों की बैठक के लिए नया सर्किट हाउस को नया समाहरणालय से कनेक्ट किया जायेगा.
बसु लॉज की पांच एकड़ जमीन पर कंसलटेंट को नया सर्किट हाउस का डीपीआर बनाने का जिम्मा दिया गया है. अगले एक माह में डीपीआर तैयार हो जायेगा. नया सर्किट हाउस आधुनिक तरीके से बनाया जायेगा.
– नंदलाल दास, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें