28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंदुरिया को करें अजा में शामिल

आयोजन. सिंदुरिया महासभा का प्रांतीय सम्मेलन, उठी मांग प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव कराने पर हुई चर्चा देवघर : अखिल भारतीय सिंदुरिया महासभा झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में देवघर जिला इकाई के सौजन्य से प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से सिंदुरिया जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की गयी. इसमें […]

आयोजन. सिंदुरिया महासभा का प्रांतीय सम्मेलन, उठी मांग

प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव कराने पर हुई चर्चा
देवघर : अखिल भारतीय सिंदुरिया महासभा झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में देवघर जिला इकाई के सौजन्य से प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से सिंदुरिया जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की गयी. इसमें मुख्य अतिथि सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार निराला ने अपने संबोधन में कहा कि ओड़िशा प्रांत में सिंदुरिया जाति अनुसूचित जाति में है.
झारखंड प्रांत में सिंदुरिया समाज की आर्थिक, सामाजिक व राजनीति स्थिति दयनीय है. झारखंड सरकार को
सिंदुरिया जाति के उत्थान के लिए अनुसूचित जाति में शामिल करना चाहिए. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव कराने पर चर्चा हुई. इसके लिए जाति के संविधान के निर्माण पर बल दिया. इसमें सर्वसम्मति से पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर पर सरकार में भागीदारी संगठन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देना व सरकार से लाभ लेने के लिए विधि सम्मत संघर्ष करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन में नारी शक्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, दहेज मुक्त समाज, बाल विवाह मुक्त,
बाल मजदूरी मुक्त, नशामुक्त समाज बनाने की घोषणा की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कोलकाता अध्यक्ष गोपाल नाथ गुप्ता ने की जबकि मंच संचालन उत्तम कुमार गुप्ता ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सीता राम दास, उमेश भारती, पवन कुमार, दयानंद गुप्ता, अशोक गुप्ता, कमलेश सिंदुरिया, वीरेंद्र, मनोज कुमार, सरयुग प्रसाद, शंकर प्रसाद, शिव नारायण गुप्ता, नारायण दास, अरुण कुमार, शीतल दास, महादेव दास, बैकुंठ गुप्ता, विश्वनाथ दास, हीरा लाल दास, शशिकांत दास, श्याम दास, खुशबू कुमारी, मंजू देवी, वीणा देवी, मुकेश कुमार, ज्योति कुमारी, कल्पना सिंदुरिया, गणेश गुप्ता, त्रिपुरारी गुप्ता, पुरुषोत्तम गुप्ता, परमेश्वर गुप्ता आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें