देवघर : वार्ड नंबर-30 अंतर्गत करनीबाद देवान बाबा गली में बन रहे पुल के ठेकेदार से रंगदारी मामले का नामजद आरोपित सूरज मिश्रा अब भी पुलिस पकड़ से बाहर है. कांड के आइओ ने आरोपित सूरज के विरुद्ध कोर्ट में इश्तेहार के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. संभावना है कि आरोपित के विरुद्ध बहुत जल्द कोर्ट से इश्तेहार निर्गत हो जायेगा. पोस्टमार्टम हाउस के समीप सूरज के घर सहित अन्य ठिकानों पर कई बार पुलिस ने छापेमारी की. बावजूद अब तक सूरज पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका.
देवान बाबा गली करनीबाग में जमुना जोर पर पुल निर्माण में लगी दाता बाबा कंस्ट्रक्शन कंपनी के संवेदक से चार लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. इस दौरान कंपनी के मुंशी शादाब अंसारी को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया गया था. मामले को लेकर शादाब ने नगर थाना में कांड संख्या 727/17 भादवि की धारा 341, 323, 325, 387, 307, 504, 506, 427, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में गौरव नरौने, सूरज मिश्रा, राहुल को नामजद व अज्ञात सात को आरोपित बनाया गया है. आरोपितों पर कुदाल, बेलचा सहित अन्य सामान नाले में फेंकने, जेसीबी मशीन सहित अन्य सामान जलाने व पुन: काम चालू करने पर गोली मारने की धमकी देने का भी आरोप है. बढ़ती पुलिस दबिश के कारण मामले के दो आरोपितों गौरव नरौने व राहुल मिश्रा ने 23 नवंबर को कोर्ट में सरेंडर किया था.