30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिनों से कोयला डिस्पैच ठप, लाखों का नुकसान

गतिरोध . दुर्घटना में खलासी हुआ था घायल चितरा : एसपी माइंस चितरा कोलियरी में पिछले चार दिनों से डंपर से कोयला डिस्पैच बंद पड़ा है. इससे कोलियरी, ट्रांसपोर्टर व डंपर मालिकों को अब तक लाखों का नुकसान हो चुका है. मालूम हो कि चितरा कोलियरी के गिरजा खदान के कोल डंप में डंपर लोड […]

गतिरोध . दुर्घटना में खलासी हुआ था घायल
चितरा : एसपी माइंस चितरा कोलियरी में पिछले चार दिनों से डंपर से कोयला डिस्पैच बंद पड़ा है. इससे कोलियरी, ट्रांसपोर्टर व डंपर मालिकों को अब तक लाखों का नुकसान हो चुका है. मालूम हो कि चितरा कोलियरी के गिरजा खदान के कोल डंप में डंपर लोड करने के क्रम में एक डंपर खलासी को लोड कर दिया गया. उसके बाद से चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला डिस्पैच बंद पड़ा है.इस संबंध में ट्रांसपोर्टर प्रतिनिधि दिनेश महतो ने कहा कि जब तक कोलियरी प्रबंधन की ओर से कोल क्रशर के पास सीआइएसएफ का पुख्ता इंतजाम नहीं किया जायेगा, तब तक वे ट्रांसपोर्टिंग चालू नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टिंग बंद रहने से अब तक कोलियरी को लगभग 96 लाख, ट्रांसपोर्टर व डंपर मालिक को 30 लाख का नुकसान हो चुका है. इस संबंध में मजदूर नेता पशुपति कोल ने कहा कि चितरा कोलियरी में इतनी बड़ी घटना होने के बाद किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है. ट्रांसपोर्टिंग किसने बंद किया, किसी के पास कोई लिखित जानकारी नहीं है. जहां तक मुआवजे की बात है तो गरीबों को मुआवजा मिलना ही चाहिए. कहा कि यहां प्रबंधन निष्क्रिय है.
कहते हैं महाप्रबंधक
इस संबंध में कोलियरी के महाप्रबंधक पवन कुमार सिंह ने कहा कि वार्ता चल रही है. जल्द ट्रांसपोर्टिंग चालू हो जायेगी. कहा कि प्रति दिन तीन हजार टन यानि एक रैक कोयला डिस्पैच नहीं हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें