28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ में एसीबी ने की कार्रवाई, लघु सिंचाई विभाग के प्रधान लिपिक दो हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार

पाकुड़: एसीबी दुमका की टीम ने पाकुड़ समाहरणालय परिसर स्थित लघु सिंचाई विभाग कार्यालय में छापेमारी कर कार्यालय के प्रधान लिपिक शिवपूजन वर्मा को 2000 रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है. एसीबी दुमका टीम के डीएसपी सिरिल मरांडी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. जानकारी के मुताबिक, लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय में […]

पाकुड़: एसीबी दुमका की टीम ने पाकुड़ समाहरणालय परिसर स्थित लघु सिंचाई विभाग कार्यालय में छापेमारी कर कार्यालय के प्रधान लिपिक शिवपूजन वर्मा को 2000 रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है.
एसीबी दुमका टीम के डीएसपी सिरिल मरांडी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. जानकारी के मुताबिक, लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय में कार्यरत भंडारपाल मनोज कुमार कुछ दिन पूर्व बीमार थे. इसके बाद इलाज के लिए वह छुट्टी लेकर चला गया था. छुट्टी अवधि से भी लंबे समय तक कार्यालय से गायब रहने पर दो माह का वेतन विभाग के पदाधिकारियों ने रोक दी थी. रुके वेतन को रिलीज कराने के लिए उन्होंने विभाग के पदाधिकारियों व प्रधान लिपिक से गुहार लगायी थी.

इसके एवज में प्रधान लिपिक शिवपूजन वर्मा ने उनसे 2000 रुपये बतौर घूस के रूप में मांग की थी. इसकी शिकायत मनोज ने एसीबी टीम से कर दी. इसी शिकायत के आधार पर जांच-पड़ताल के पश्चात बुधवार को एसीबी दुमका टीम ने समाहरणालय परिसर स्थित लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय में छापेमारी की और कार्यालय के भंडारपाल मनोज कुमार से 2000 रुपये घूस लेते रंगे हाथों प्रधान लिपिक शिवपूजन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार प्रधान लिपिक को एसीबी की टीम अपने साथ दुमका ले गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें