सोनारायठाढ़ी: थाना क्षेत्र से एक किमी दूरी पर स्थित असनबहियारी गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक केशरी राण के घर की दीवार पर पोस्टर चिपकाया गया है. पोस्टर में गांव के ही चार व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी गयी है.
जिसमें सचिन, रोहित, जनार्धन व जगदीश को मारने की बात कही गयी है. स्थानीय पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है व छानबीन में जुट गयी है. पोस्टर चिपकाने की घटना से ग्रामीण व उक्त लोगों के परिजन में हैं.
पूर्व भी चिपका था पोस्टर और पंकज की हुई थी हत्या
जनार्धन मिर्धा ने बताया कि तीन मार्च 2013 को भी गांव के एक बिजली के खंभे में पोस्टर चिपकाया गया था. जिसमें गांव के अमित, छबिया, नीरज, भवानी, भागीरथ, दीपक, मुकेश, राजेश, संदीप, पंकज व विकास को भी जान से मारने को लेकर पोस्टर चिपकाया था. इसकी सूचना थाने में दी गयी थी. जिसे पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया. पोस्टर चिपकाने के ठीक तीन माह बाद 29 जून 2013 को पंकज की हत्या कर शव पास के ही एक कुएं में डाल दिया गया था. इसमें दो आरोपित को गिरफ्तार किया गया था. जबकि तीसरा आरोपित अबतक फरार है.
पोस्टर जब्त कर लिया गया है, जांच चल रही है. जांच के बाद ही कुछ पता चल सकेगा.
कोलाय कोलंडिया, एएसआइ