देवघर: राजस्थान के करौली थाना क्षेत्र के एसआइ लाखन सिंह के नेतृत्व में छापेमारी टीम साइबर आरोपित की तलाश में देवघर पहुंची. यहां नगर थाना गश्ती दल के सहयोग से मुकदमा संख्या 454/17 भादवि की धारा 379, 420 के आरोपित सिंघवा निवासी रेणु देवी की तलाश में छापेमारी की. जानकारी मिली कि रेणु के नाम से सीमकार्ड निर्गत हुआ था, जो उसका पुत्र उपयोग करता था, लेकिन एक साल पहले उक्त सीमकार्ड पुत्र से गुम हो गया था. जानकारी के अभाव में उनलोगों ने सीमकार्ड के खो जाने की शिकायत थाना में दर्ज नहीं करायी है.
अब भी उक्त सीमकार्ड चालू है, जो मधुपुर टावर लोकेशन में कार्य कर रहा है. एसआइ लाखन ने बताया कि रेणु के नाम से निर्गत सीमकार्ड से करौली थाना क्षेत्र निवासी महेंद्र को मोबाइल पर कॉल किया गया था. कॉल करने वाले ने अपना परिचय बैंक अधिकारी के तौर पर दिया और डिटेल्स लेने के बाद 88 हजार रुपये अवैध तरीके से ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया.
उसी मोबाइल लोकेशन के आधार पर एसआइ लाखन के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस की दो सदस्यीय छापेमारी टीम यहां पहुंची. लाखन ने बताया कि रेणु अनपढ़ व सीधी-साधी महिला है. उसकी पारिवारिक हालत भी दयनीय है. उस इलाके के वार्ड पार्षद ने उसके बारे में निर्दोष होने की बात कही.