पालोजोरी: प्रखंड के विभिन्न पैक्सों केअध्यक्षों ने धान अधिप्राप्ति के बाद इसे एफसीआइ के पास भेजा था. लेकिन चार साल बीतने के बाद भी पैक्स अध्यक्षों को परिवहन विपत्र का भुगतान नहीं मिल पाया है. जिसके कारण पैक्स अध्यक्षों में गहरा रोष है. यह बकाया तीन वित्तीय वर्ष 2011-12, 2012-13 व 2015-16 का है. पैक्स अध्यक्षाें का कहना है कि जब उनके द्वारा राशि का सामंजन नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी जाती है. लेकिन पिछले चार सालों से उनका लाखों का भुगतान लंबित है.
ऐसे में उनके समक्ष कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गयी है. पैक्स अध्यक्षों ने बकाया राशि के भुगतान सूद सहित करने की मांग की है. पालोजोरी के बरजोरी, बांधडीह, सगराजोर, पहरूडीह, खागा व कांकी पैक्स अध्यक्ष बोदी महतो, मनोरंजन महतो, आयूब अंसारी, रोहित कुमार गोस्वामी व गोपाल राय ने बताया कि अगर उनका भुगतान नहीं मिला तो वे न्यायालय जाने के लिए बाध्य होंगे. इसके तहत ट्रांसर्पोटिंग खर्च, लोडिंग, अनलोडिंग सहित अन्य खर्च शामिल है.
किसका कितना है बकाया
बरजोरी पैक्स का कुल 14 लाख 63 हजार 880 रुपये बकाया है. वहीं पहरूडीह पैक्स का करीब 17 लाख 54 हजार 690 रुपये बकाया है. बांधडीह पैक्स का आठ लाख 48 हजार 78 रुपये व सगराजोर पैक्स का सात लाख 33 हजार 866 रुपये बकाया है. खागा पैक्स का दो लाख 40 हजार व कांकी पैक्स का करीब तीन लाख रुपये परिवहन विपत्र का बकाया है.