17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य निर्वाचन आयोग ने भेजा नोटिस

देवघर : पंचायत चुनाव-2015 में जिला परिषद सदस्य के पद पर चुनाव लड़ने वाले 84 प्रत्याशियों ने चुनावी खर्चों का ब्योरा राज्य निर्वाचन आयोग को नहीं दिया है. राज्य निर्वाचन अायोग से अब उन 84 जिप सदस्य प्रत्याशियों को नोटिस भेजी जा रही है. नोटिस भेजने के बाद भी खर्चों का ब्यौरा नहीं दिया, तो […]

देवघर : पंचायत चुनाव-2015 में जिला परिषद सदस्य के पद पर चुनाव लड़ने वाले 84 प्रत्याशियों ने चुनावी खर्चों का ब्योरा राज्य निर्वाचन आयोग को नहीं दिया है. राज्य निर्वाचन अायोग से अब उन 84 जिप सदस्य प्रत्याशियों को नोटिस भेजी जा रही है. नोटिस भेजने के बाद भी खर्चों का ब्यौरा नहीं दिया, तो राज्य निर्वाचन आयोग से दो अल्टीमेटम भेजे जाने के बाद इन प्रत्याशियों का दोबारा पंचायत चुनाव लड़ना मुश्किल हो सकता है. देवघर जिले में 25 जिला परिषद सीटों के लिए कुल 215 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. इसमें 131 अभ्यर्थियों के खर्चों का ब्योरा राज्य निर्वाचन आयोग को प्राप्त हो चुका है,

शेष 84 अभ्यर्थियाें के खर्च का ब्योरा राज्य निर्वाचन आयोग को नहीं प्राप्त हुआ है. शुक्रवार को रांची में हुई राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक में चुनावी खर्चों का हिसाब नहीं देने वाले जिप सदस्य प्रत्याशियों को नोटिस भेजने का निर्णय लिया गया है. दरअसल, पंचायत चुनाव में नामांकन करने वाले अभ्यर्थियाें को चुनाव प्रचार समेत चुनाव से जुड़ी अन्य गतिविधियों पर खर्च की जाने वाली पूरी राशि का हिसाब निर्वाचन कोषांग को अनिवार्य रूप से देना है.

राज्य निर्वाचन आयोग को 2015 में जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने वाले 84 प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का हिसाब प्राप्त नहीं हुआ है. आयोग के स्तर से 84 प्रत्याशियों को नोटिस भेजी जा रही है. नोटिस के बाद निर्धारित समय पर खर्च का हिसाब देना है.
– रामेश्वर सिंह, पंचायतीराज पदाधिकारी, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें