उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है. इस संबंध में वार्ड 18 की विमला देवी, झलकी देवी, नीरू देवी, गौरी देवी, जगजननी देवी व बबीता देवी ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन व विधवा पेंशन लेने की आश में जीवन के अंतिम पड़ाव में पहुंच गये हैं. ढाई साल से पेंशन की आस में दौड़ लगा रहे हैं. अंचल व एसडीओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. हर जगह बताया जाता है कि अाप लोगों का मामला यहां नहीं है.
यहां से पास हो गया है. क्षेत्र की पार्षद शैलजा देवी के साथ अंचल गये अंचलाधिकारी जयवर्धन कुमार कहते हैं कि हम अपना काम कर दिये हैं. जिला में मामला अटका है. इस संबंध में पार्षद शैलजा देवी ने बताया कि उनके वार्ड की कुल 60 महिलाओं का ढाई साल पहले ही आंगनबाड़ी से अंचल कार्यालय, अंचल कार्यालय से एसडीओ ऑफिस, एसडीओ ऑफिस से अंचल कार्यालय एवं अंचल कार्यालय से जिला प्रौद्योगिकी विज्ञान सेंटर भेजा गया है. वहां ढाई साल में भी आधार नंबर व बैंक अकाउंट नंबर नहीं चढ़ पाया है. विभाग की कार्यशैली से जनता परेशान हो रही है.