30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 तक खाते को कराएं आधार से लिंक

सारठ : सिंडिकेट बैंक सबैजोर के शाखा प्रबंधक संजय शेखर सिन्हा ने कहा कि आधार लिंक को लेकर ग्राहकों को जागरूक किया जा रहा है. 31 दिसंबर तक जो ग्राहक अपने खाते को आधार लिंक नहीं करेंगे उनका खाता बंद हो जायेगा. वहीं किसान समय पर लोन चुकता नहीं करते हैं, जो किसान लोन का […]

सारठ : सिंडिकेट बैंक सबैजोर के शाखा प्रबंधक संजय शेखर सिन्हा ने कहा कि आधार लिंक को लेकर ग्राहकों को जागरूक किया जा रहा है. 31 दिसंबर तक जो ग्राहक अपने खाते को आधार लिंक नहीं करेंगे उनका खाता बंद हो जायेगा. वहीं किसान समय पर लोन चुकता नहीं करते हैं, जो किसान लोन का लेनदेन सही रूप से नहीं करता है. उसे बैंक के कई महत्वपूर्ण सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा. वहीं श्री सिन्हा ने कहा कि हर आदमी को बैंक से जुड़ना चाहिए. इसे लेकर अभी बैंक लगातार खाता खोलाे नाता जोड़ो अभियान चला रहा है. जिससे लोगों को जुड़ना चाहिये.
चौबीस सौ में तेरह सौ किसान डिफॉल्टर : सिंडिकेट बैंक सबैजोर समय-समय पर लोगों को ग्रामीण शिक्षा प्रसार कार्यक्रम के तहत बैंक की सुविधाओं के बारे ग्राहकों को जानकारी देता रहता है. जिससे ग्राहकों को सरकारी योजना का लाभ मिल सके. इस बैंक से प्रखंड के सबैजोर, झीलुवा एवं बगडबरा पंचायत के 46 गांव के लगभग दस हजार खाताधारी हैं. जिसमें दो हजार चार सौ किसानों को केसीसी की सुविधा दी गयी है. वहीं ग्राहकों का यहां दस करोड़ पचास लाख कुल जमा है. जिसमें बैंक ने अपने व्यवसाय के तहत नौ करोड़ ऋण दे दिया है.

जिसमें अस्सी प्रतिशत कृषि से संबंधित ऋण है. बताया गया कि यहां लगभग चार करोड़ ऋण एनपीए हो चुका है. चौबीस में तेरह सौ किसान डिफॉल्टर हो चुके हैं. वहीं तेरह सौ किसानों का लेन-देन भी सही नहीं है. ज्ञात हो कि सिंडिकेट बैंक सबैजोर में प्रत्येक तीन माह पर ऋणधारकों के लिए विशेष रूप से सेटलमेंट अदालत लगाता है. जिसमें विशेष छूट दी जाती है. एक मुश्त भुगतान करने पर सारा सूद माफ कर सेेटलमेंट कर दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें