24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर को हेड कांस्टेबल ने मारी गोली

देवघर/जसीडीह: शुक्रवार की रात करीब 10 बजे जसीडीह स्टेशन के यार्ड (प्लेटफॉर्म नंबर तीन) के समीप सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबुल प्यारेलाल ने इंस्पेक्टर (कंपनी कमांडर) अशोक कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि सीआरपीएफ बटालियन-180 राजमहल से लोकसभा चुनाव करा कर लौट रहा […]

देवघर/जसीडीह: शुक्रवार की रात करीब 10 बजे जसीडीह स्टेशन के यार्ड (प्लेटफॉर्म नंबर तीन) के समीप सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबुल प्यारेलाल ने इंस्पेक्टर (कंपनी कमांडर) अशोक कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी.

घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि सीआरपीएफ बटालियन-180 राजमहल से लोकसभा चुनाव करा कर लौट रहा था. जसीडीह स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन खड़ी थी. यहां से बटालियन को पंजाब चुनाव कराने जाना था. घटना के पूर्व ट्रेन पर वे लोग अपना सामान चढ़ा रहे थे. वहीं बगल में इंस्पेक्टर अशोक कुमार भी कुरसी पर बैठे थे.

आपस में नोंक-झोंक के बाद हेड कांस्टेबुल ने करीब से इंस्पेक्टर पर अंधाधुंध नौ राउंड फायरिंग कर दी. आनन-फानन में साथियों ने अशोक को सदर अस्पताल लाया, जहां ऑन डय़ूटी डॉक्टर मनोज गुप्ता ने उन्हें मृत घोषित कर नगर थाने को सूचना भेज दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनिमेष नैथानी सहित इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय व थाना प्रभारी एनडी राय सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. घटना की जानकारी लेने के बाद एसडीपीओ व थाना प्रभारी घटनास्थल गये. उधर मामले की सूचना मिलते ही जसीडीह इंस्पेक्टर राम मनोहर शर्मा, आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके पांडेय, जीआरपी इंस्पेक्टर फौजल अहमद, जसीडीह थाना प्रभारी संजीव कुमार व रेल थाना प्रभारी मधुसुदन दे भी सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे.

छानबीन के क्रम में घटनास्थल से एके-47 के आठ खोखा, पांच बीयर की बोतल, मोबाइल व प्यारेलाल की एके-47 बरामद किया. प्यारेलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के सामने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है. बताया जाता है कि सीआरपीएफ बटालियन-180 का हेडक्वार्टर जम्मू-कश्मीर के इसराल में है. वहीं मृतक इंस्पेक्टर भी जम्मू के निवासी बताये जाते हैं. सीआरपीएफ का उक्त बटालियन चुनाव डय़ूटी में झारखंड आया था. यहां से चुनाव समाप्त होने के बाद डय़ूटी के लिये पंजाब जा रहे थे. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

मृत जवान के शव का पोस्टमार्टम शनिवार सुबह में कराया जायेगा. घटना के बाद मृतक जवान को देखने बटालियन के कमांडर सहित सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ सुहेल भी अस्पताल पहुंचे थे. डॉ सुहेल ने बताया कि गोली नजदीक से मारी गयी है. बाद में एसपी राकेश बंसल भी घटनास्थल पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें