गोड्डा/देवघर: मतदान के बाद इवीएम को सुरक्षित ढंग से वज्रगृह में रखा गया. गोड्डा कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. स्ट्रांग रूम को सुरक्षित रखा गया है. वज्रगृह भवन के चारों ओर कंटीले तार को लगाया गया है.
भवन को भी चारों ओर से सील बंद कर दिया गया है. दो भागों में स्ट्रांग रूम का निर्माण किया गया है. कॉलेज परिसर के विज्ञान भवन में मधुपुर व देवघर का इवीएम रखा गया है. वहीं गोड्डा, महागामा, जरमुंडी व देवघर विधानसभा के इवीएम को कॉलेज के मुख्य भवन में रखा गया है.
बगल में ही मतगणना हाल का भी निर्माण किया गया है. कुल छह विधानसभा के लिये छह मतगणना हाल व स्ट्रांग रूम का निर्माण किया गया है.