देवघर: देवघर सदर अस्पताल में नवजात की मृत्यु दर कम करने के लिए जल्द ही स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू)का संचालन किया जायेगा. एसएनसीयू का काम पूरा हो चुका है, इसे जल्द ही चालू कर दिया जायेगा. इसके लिए विभाग ने सारे कागजात व डेमो राज्य सरकार को भेज दिया है. राज्य सरकार के आदेश पर यूनिट को हेंडओवर के बाद चालू कर दिया जायेगा.
इसके सफल संचालन के लिए प्रशिक्षित दो शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर व चार नर्स को लगाया जायेगा. इससे बढ़ रहे नवजात की मृत्यु दर को रोका जा सकेगा. एसएनसीयू में नवजात बच्चों के लिए 12 बेड लगाया गया है. जहां एक साथ उन बच्चों को रख कर समुचित इलाज किया जायेगा. सदर अस्पताल में यह सुविधा मुफ्त में मिलेगा. जबकि इसका निजी अस्पताल में इलाज करने में परिजनों को प्रतिदिन लगभग दो हजार रुपये का खर्च उठाना पड़ रहा है. यूनिट के संचालन से गरीबों को नवजात के इलाज में सहूलियत होगी.