18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झोपड़ी में लगी आग परिवार के छह की मौत

साहिबगंज: जिड़वाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के सौती चौकी खुटहरी में गुरुवार की अहले सुबह 3:15 बजे सुरेश मंडल की झोपड़ी में आग लग गयी. इस घटना में सुरेश मंडल सहित परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी. सभी इतना झुलस गये थे कि उनके शव की पहचान भी मुश्किल से हो रही थी. आग […]

साहिबगंज: जिड़वाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के सौती चौकी खुटहरी में गुरुवार की अहले सुबह 3:15 बजे सुरेश मंडल की झोपड़ी में आग लग गयी. इस घटना में सुरेश मंडल सहित परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी. सभी इतना झुलस गये थे कि उनके शव की पहचान भी मुश्किल से हो रही थी. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.

बताया जाता है कि ग्रामीणों ने जब झोपड़ी को धू-धू कर जलता देखा तो सभी पानी डाल कर आग बुझाने का भरपुर प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू दो घंटे बाद ही हो सका. तब तक झोपड़ी में मौजूद सभी की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही जिड़वाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी राधेश्याम राम सदलबल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को ट्रैक्टर में लाद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गये.

गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
सौतीचौकी खुटहरी में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक सुरेश के ससुर सुबल मंडल ने बताया कि वह भी इसी घर में पिछले एक माह से रह रहा था. बुधवार को वह अपने घर मंगलहाट गया था. आज सुबह हमें खबर मिला कि घर में आग लगने से बेटी, दामाद, नाती, नतनी की मौत हो गयी. उन्होंने कहा : घर में आग लगी या लगायी गयी, यह बात समझ में नहीं आ रही है.

उनका कहना है कि अगर घर में किसी कारण से आग लगती तो कोई एक सदस्य घर से बाहर निकल सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जो जांच का विषय है. जिड़वाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी राधेश्याम राम ने बताया कि शव का पोस्टर्माटम करवा कर मृतक के भाई नरेश, गनेश व संतोष को सौंप दिया गया है पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

मृतक का नाम : सुरेश मंडल (40), सुतनी देवी पत्नी (35), परदेशी मंडल बेटा (15), राम मंडल बेटा (12), भुनिया कुमारी बेटी (09) तथा लक्ष्मी कुमारी बेटी (दो)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें