देवघर: एक कंपनी सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा में इवीएम गोड्डा भेजा गया. वहां रात भर स्ट्रांग रूम में सारा इवीएम जमा कराया जाना है. दुमका में हुई नक्सली घटना को लेकर करीब तीन घंटे इवीएम ले ज रही सभी गाड़ियों को देवघर में ही रोक कर रखा गया था. चुनाव आयोग के निर्देश पर इवीएम ले जा रही सभी गाड़ियों को यहां आर मित्र स्कूल के सामने रोक कर रखा गया था.
सूत्रों के अनुसार दुमका की घटना को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया. आयोग का स्पष्ट निर्देश था कि किसी भी सूरत में पोलिंग पार्टी व इवीएम ले जा रही गाड़ी की सुरक्षा में कोताही व चूक न हो. ऐसे में सभी प्रखंडों से आ रही गाड़ियों को आर मित्र स्कूल व मोहनपुर के समीप एकत्रित कराया गया. जब सभी गाड़ियां पहुंची तब सीआरपीएफ के एस्कोर्ट के बीच रात्रि 11 बजे गोड्डा जाने के लिये पोलिंग पार्टी व इवीएम ले जा रही वाहनों को छोड़ा गया.
पोलिंग पार्टी करते रहे हंगामा, सड़क भी किया जाम
काफी देर तक रोके जाने से पोलिंग पार्टी नाराज व अक्रोशित थे. इनलोगों का धैर्य जवाब दे रहा था. अंत में इनलोगों ने जम कर हंगामा किया. वहीं पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. पोलिंग पार्टी में शामिल सभी पुरुष व महिला कर्मी सड़क पर उतर आये. मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
भगवान भरोसे थी सुरक्षा
इस दौरान पोलिंग पार्टी व इवीएम की सुरक्षा तीन घंटे तक भगवान भरोसे रही. बावजूद कोई अधिकारी व कर्मी जायजा लेने आरमित्र स्कूल के समीप नहीं पहुंचे. बवाल कर रहे पोलिंग पार्टी मौके पर डीसी व एसपी को बुलाने की मांग करते रहे. पोलिंग पार्टी में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी.इस जाम से आम वाहन चालकों को भी काफी परेशानी हुई. बैलेट बॉक्स और पोलिंग पार्टी के लिए बसें व अन्य वाहन इतनी संख्या में टॉवर चौक के पास जमा हो गये थे कि चारों ओर जाम ही जाम हो गया था.