दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, अस्पताल पहुंचानेवालों की कर दी पिटाई
Advertisement
उपद्रवियों ने की अस्पताल में तोड़-फोड़
दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, अस्पताल पहुंचानेवालों की कर दी पिटाई जिसकी बाइक से टक्कर हुई, वह खुद घायल होते हुए भी अस्पताल लेकर पहुंचा डॉक्टरों ने किया मृत घोषित मौत की सूचना मिलते ही, दर्जनों की संख्या में पहुंचे उपद्रवी तत्व देवघर : नगर थाना क्षेत्र के देवघर कॉलेज परिसर में […]
जिसकी बाइक से टक्कर हुई, वह खुद घायल होते हुए भी अस्पताल लेकर पहुंचा
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
मौत की सूचना मिलते ही, दर्जनों की संख्या में पहुंचे उपद्रवी तत्व
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के देवघर कॉलेज परिसर में दो बाइकों की टक्कर में युवक ब्रह्मदेव महथा (18) की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. दरअसल, टक्कर में दूसरे बाइक पर सवार दो घायल युवकों ने ब्रह्मदेव को सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने ब्रह्मदेव को मृत घोषित कर दिया. इस बीच सूचना पाकर जहां मृतक के परिजनों व मित्रों ने अस्पताल पहुंच कर जमकर हंगामा मचाया. पहले तो अस्पताल में तोड़-फोड़ की. उसके बाद अस्पताल लेकर पहुंचे दोनों घायल युवकों के साथ जमकर मारपीट की. दोनों बुरी तरह से जख्मी कर अधमरा कर दिया.
अस्पताल में चिकित्सक ने किया मृत घोषित
घटना के बाबत कॉलेज परिसर के सूत्रों से जानकारी के अनुसार, मृतक ब्रह्मदेव देवघर कॉलेज परिसर में चल रहे क्रिकेट मैच देखकर अपनी बाइक से जटाही की अोर जा रहा था. उसी क्रम में दूसरी अोर से तेज रफ्तार से देवघर कॉलेज की अोर आ रही बाइक (जेएच 15एफ-5690) टकरा गयी. जिसमें ब्रह्मदेव बुरी तरह से जख्मी हो गया. दुर्घटना में घायल दूसरे बाइक पर सवार जटाही निवासी अजय तुरी व उसका भाई अमर तुरी (पिता महादेव तुरी) ने मानवता दिखाते हुए अॉटो बुलाकर ब्रह्मदेव को देवघर अस्पताल पहुंचा कर भरती कराया. जहां अॉन डयूटी चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया.
इस बीच जांच के क्रम में ब्रह्मदेव को मृत घोषित कर दिया. उधर चिकित्सक दोनों का इलाज कर रहे थे. इसी बीच घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन व मित्र अस्पताल पहुंचे. जहां ब्रह्मदेव की मौत की सूचना पाकर आक्रोशित परिजन व मित्रों ने दोनों युवकों को अस्पताल के इमरजेंसी अोपीडी से बाहर निकाल कर जमकर मारपीट की. साथ ही अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की. इस दौरान चिकित्सक व महिला स्वास्थ्य कर्मी से भी वे उलझ गये. घटना को अंजाम देने के फौरन बाद सभी अस्पताल कैंपस में खड़ी अपनी बाइकों से वहां से निकल गये.
प्रभात पक्ष
आखिर कौन करेगा भलाई
टक्कर के बाद तुरी भाइयों ने मानवता दिखाते हुए खुद घायल होते हुए भी ब्रह्मदेव को ऑटो बुलाकर अस्पताल पहुंचाया. ऐसे में उसके साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार दुखद है. भीड़ के इसी बर्ताव के बाद एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि घायल को कौन अस्पताल पहुंचायेगा. सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश है कि घायल को अस्पताल पहुंचानेवाले को पुलिस गवाह नहीं बना सकती.
दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज: देर शाम नगर थाना की पुलिस ने देवघर कॉलेज परिसर में बाइक दुर्घटना व अस्पताल में मारपीट के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. पहली प्राथमिकी ब्रह्मदेव महथा की बहन रुबी देवी की शिकायत पर कांड संख्या अंकित कर भादवि की धारा 279 व 304(ए) के तहत दर्ज की गयी है. वहीं दूसरी प्राथमिकी प्रत्यक्षदर्शी नगर थाना के एएसआई धनंजय सिंह के बयान पर 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी पहुंचे अस्पताल
अस्पताल में तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही एसपी कार्यालय में मौजूद एसडीपीअो दीपक कुमार पांडेय समेत नगर, जसीडीह, कुंडा, सारवां व मोहनपुर के थाना प्रभारी अस्पताल परिसर पहुंचे. जहां पहले तो हंगामे को शांत कराया. उसके बाद अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मियों को ढांढ़स बंधाने के साथ मृतक के परिजनों अौर घायल युवकों से बारी-बारी से मिल कर घटना के संदर्भ में विस्तार से जानकारी प्राप्त की.
सीसीटीवी फुटेज से चिह्नित कर उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई
अस्पताल परिसर में हुई घटना की सत्यता को जानने के लिए एसडीपीअो समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों ने अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने का काम किया. उन्होंने पूरे मामले की तहकीकात करने के बाद मृतक के परिजनों के पास पहुंचे अौर घटना के बावत पूछताछ की.
पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि अस्पताल पहुंचाने वाले युवक के साथ जिस किसी ने भी मारपीट की यह अत्यंत ही दु:खद है. उन्होंने नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार को मृतक के परिजनों व घायल युवकों का बयान कलमबद्ध करने का निर्देश दिया. थाना प्रभारी ने एएसआइ रामानुज सिंह, अोम प्रकाश, गुप्तेश्वर पांडेय व अन्य को जिम्मेवारी सौंपी. बाद में एएसआई ने मृतक व घायलों को फर्द बयान लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement