प्रभात परिचर्चा : उच्च शिक्षा के लिए संताल परगना के छात्र क्यों कर रहे हैं पलायन
देवघर : उच्च शिक्षा के लिए संप के छात्र क्यों कर रहे हैं पलायन विषय पर शनिवार को प्रभात खबर कार्यालय में परिचर्चा आयोजित की गयी. मौके पर विभिन्न शिक्षण-संस्थानों के प्रमुख व उनके प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और क्षेत्र में उच्च शिक्षा के हाल पर अपने विचार रखे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जाकिर हुसैन संस्थान के पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह व रेड रोज स्कूल के प्राचार्य रामसेवक सिंह गुंजन संयुक्त रूप से कर रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि संताल परगना में एसकेएमयू की तर्ज पर साहिबगंज, पाकुड़ व गोड्डा जिलों के छात्रों को ध्यान में रखते हुए एक और विश्व विद्यालय खुलना चाहिए.
ताकि उन्हें बेहतर अवसर मिल सके. इस क्षेत्र में बीआइटी को छोड़ कर न मैनेजमेंट और न वोकेशनल कोर्स के लिए कोई संस्थान है. यहां क्वालिटी एजुकेशन पर ध्यान देने की आवश्यकता है. इसके लिये सरकार को सकारात्मक रवैया अपनाते हुए प्रांत से एसपीटी एक्ट जैसे व्यवधान को समाप्त कर त्वरित पहल करनी होगी.
इससे अच्छे और बेहतर शिक्षण संस्थान इस क्षेत्र में खुल सकेंगे. छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए प्राइवेट सेक्टर को भी आमंत्रित करना चाहिए. इस परिचर्चा में तक्षशिला विद्यापीठ के प्राचार्य प्रद्युत घोष, आर्या मिशन के सुरेंद्र कुमार, उत्कर्ष कॉलेज के रवि बरियार, संत माइकल एंग्लो विद्यालय के जुलुशा देवी, जसीडीह स्थित रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर के प्राचार्य डॉ भारतेंदु दुबे, बीसीआइटी के अताउर रहमान आदि ने चर्चा में हिस्सा लिया.