देवघरः गोड्डा संसदीय क्षेत्र में 24 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर देवघर के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में गुरुवार को छुट्टी रहेगी. जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने बताया कि चुनाव डय़ूटी पर नियमित तथा पारा शिक्षकों के जाने की वजह से प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में 25 अप्रैल तक छुट्टी दे दी गयी है.
26 अप्रैल से पूर्ववत स्कूलों में वर्ग कक्ष का संचालन होगा. देवसंघ नेशनल स्कूल के प्रिंसिपल पंकज कुमार ने बताया कि चुनाव की वजह से स्कूल में सिर्फ गुरुवार को छुट्टी रहेगी.
शुक्रवार से नियमित समय से वर्ग कक्ष का संचालन होगा. संत फ्रांसिस स्कूल देवघर, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, रेड रोज प्लस टू स्कूल, संत जेवियर्स हाइस्कूल आदि स्कूलों में भी संसदीय क्षेत्र में मतदान के कारण गुरुवार को पठन-पाठन ठप रहेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार जिले के हाइस्कूलों में भी मतदान की वजह से गुरुवार को छुट्टी रहेगी.