19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी और बढ़ेगी ठंड, लोग हो जाएं सावधान देवघर में कनकनी शुरू, गिरेगा तापमान, चलेंगी सर्द हवाएं

देवघर:पिछले दो दिनों से देवघर में अचानक ठंड बढ़ गयी है. रात में सर्द हवा चलने से घरों में दुबकने को मजबूर हो गये हैं. इतना ही नहीं लोगों की परेशानी अभी और बढ़ने वाली है. उत्तर की सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा ही रखी है, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की मौसम […]

देवघर:पिछले दो दिनों से देवघर में अचानक ठंड बढ़ गयी है. रात में सर्द हवा चलने से घरों में दुबकने को मजबूर हो गये हैं. इतना ही नहीं लोगों की परेशानी अभी और बढ़ने वाली है. उत्तर की सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा ही रखी है, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की मौसम विभाग की चेतावनी से लोगों की चिंता और बढ़ गयी है. 23 नवंबर को अधिकतम 22 व न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा जबकि 24 नवंबर को पारा न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इस कारण रात को ठंड बढ़ सकती है. यदि मौसम का रिकॉर्ड रखने वाली संस्था एक्यूवेदर का अनुमान सही निकला, तो इस बार सर्दी का पुराना रिकॉर्ड टूटेगा.
अभी और गिरेगा पारा
एक्यूवेदर के अनुमान पर गौर करें तो नवंबर माह की 30 तारीख तक अधिकतम तापमान तो 26 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान नौ से 12 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा. इस तरह नवंबर माह तक दिन तो तेज धूप के कारण गर्म रहेगा लेकिन शाम होते ही शीत लहर चलेगी और रात अधिक सर्द होगी.
चक्रवात के कारण बढ़ेगी कनकनी
मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान द्वीप समूह और उसके आसपास के इलाके में बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात बन रहा है. इसके असर से ठंडी हवाएं चलेंगी और ठिठुरन बढ़ती जायेगी. इतना ही नहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्वोत्तर भाग में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी और हवाओं में ठंडक बढ़ेगी.
तापमान का पूर्वानुमान
तिथि अधिकतम न्यूनतम
23/11 22 10
24/11 26 09
25/11 26 10
26/11 26 12
27/11 27 10
28/11 26 11
29/11 26 12
30/11 30 11

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें