घटना की सूचना पाकर एसडीपीअो दीपक कुमार पांडेय के नेतृत्व में कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार, नगर थाना के प्रभारी पदाधिकारी कैलाश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान चौक पर पहुंचे. लाख समझाने-बुझाने के बावजूद मृतक के परिजन व मुहल्लावासी मानने को तैयार नहीं हो रहे थे.
अंतत: कड़ी मशक्कत के बाद रात 12.15 बजे परिजन व मुहल्लेवासी माने. तब जाकर जाम को हटाया जाना संभव हो सका. बताया जाता है कि पति-पत्नी दोनों चौक पर सब्जी बेचते थे. दो बेटा है, जो पढ़ाई कर रहा है.