शहर के बंपास टाउन, कास्टर टाउन, हरिहरबाड़ी, बिलासी मुख्य सड़क, बम बम बाबा पथ, झौंसागढ़ी, मंदिर आस-पास कई विवाह भवनों द्वारा शादी-विवाह के मौके पर जूठन भोजन सामग्री, पत्तल, दोना, ग्लास आदि सड़क किनारे फेंक दिया जाता है. इससे राहगीरों का चलना मुश्किल हो जाता है. सड़ांध से रोग फैलने की प्रबल संभावना बनी रहती है. एक तरफ इतने खानों की बरबादी हो रही है, वहीं दूसरी ओर गरीबों को हर दिन खाना नहीं मिल पाता है.
Advertisement
खाने की हो रही बर्बादी आसपास फैल रही बदबू
देवघर: देवघर के अधिकांश विवाह भवन संचालक भोज-भंडारा के बाद बचे खानों को बाहर फेंक देते हैं. यह एक सप्ताह तक सड़क पर पड़ा रहता है. निगम को भी सूचना नहीं मिल पाती है. इससे विवाह भवन के आस-पास गंदगी फैल रही है. मुहल्ले के लोग बदबू से परेशान हो जाते हैं. शहर के बंपास […]
देवघर: देवघर के अधिकांश विवाह भवन संचालक भोज-भंडारा के बाद बचे खानों को बाहर फेंक देते हैं. यह एक सप्ताह तक सड़क पर पड़ा रहता है. निगम को भी सूचना नहीं मिल पाती है. इससे विवाह भवन के आस-पास गंदगी फैल रही है. मुहल्ले के लोग बदबू से परेशान हो जाते हैं.
देवघर में कहां कर सकते हैं दान : स्वयंसेवी संस्था शारदा अन्नपूर्णा मंदिर को विवाह, जनेऊ व भोज में बचे खाद्य सामग्री को दान दे सकते हैं. समिति के अध्यक्ष जय कुमार द्वारी ने कहा : किसी भी जगह पका खाना बचने पर सूचना मिलते ही हमलोग समिति के सदस्य पहुंच जाते हैं. खाद्य पदार्थों को मंदिर के भिखारी, बमबम बाबा पथ, रिखिया के संताल गांव आदि जगहों में वितरण करते हैं. खाने की स्थिति व सामग्री देख कर दूरी तय करते हैं. समिति में समन्वयक मानस झा, सचिव शशि आनंद, मुकेश द्वारी, उदय शंकर, राज आनंद, कल्याण चक्रवर्ती, पारो यादव, आशीष खवाड़े आदि दो दर्जन सक्रिय सदस्य हैं. किसी से संपर्क कर सूचना देने में हम लोग पहुंच जाते हैं.
बचे खाने व अनाज को फेंके नहीं, दान करें
1. विवाह भवन संचालक बचे खानों को फ्रिज में रखे या फिर गरीबों में दान करें
2. बाजार में खाद्य पदार्थ के छिलकों से नये खाद्य पदार्थ बनाने की मशीन है, उसका उपयोग करें
3. जहां लंगर चलता हो, वहां पहुंचाने की व्यवस्था करें
कहते हैं सीइओ
सीइअो संजय कुमार सिंह ने कहा कि नगर विकास विभाग की ओर से एप जारी किया गया है. इसे डाउन लोड करें. इस एप के माध्यम से फोटो खींच कर सीधे भेज दें. सूचना आते ही 24 घंटे के अंदर सफाई होगी. संबंधित व्यक्ति को साफ होने की सूचना भी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement