21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल ऑडिट टीम के साथ बदलसूकी

देवघर: देवघर प्रखंड के केनमनकाठी ग्राम पंचायत अंतर्गत भलसुंधिया गांव में मनरेगा में भारी गड़बड़ी उजागर हुई है. शुक्रवार को राज्य संसाधन केंद्र के विशेष आंकेक्षण दल ने यह गड़बड़ी पकड़ी है. ऑडिट के दौरान बिचौलियों ने ऑडिट टीम के सदस्य मुकेश गुप्ता व केशव मंडल के साथ बदसलूकी की गयी. यही नहीं बिचौलियों ने […]

देवघर: देवघर प्रखंड के केनमनकाठी ग्राम पंचायत अंतर्गत भलसुंधिया गांव में मनरेगा में भारी गड़बड़ी उजागर हुई है. शुक्रवार को राज्य संसाधन केंद्र के विशेष आंकेक्षण दल ने यह गड़बड़ी पकड़ी है. ऑडिट के दौरान बिचौलियों ने ऑडिट टीम के सदस्य मुकेश गुप्ता व केशव मंडल के साथ बदसलूकी की गयी. यही नहीं बिचौलियों ने ऑडिट टीम के सदस्यों के साथ गाली-गलौज किया.

गांव छोड़ कर भाग जाने को कहा गया. इस संबंध में टीम लीडर बीआरपी बहादुर ने बताया कि टीम के सदस्य भयभीत हुए बगैर अपने कार्य में लगे हैं. 21 नवंबर को जनसुनवाई की जायेगी.

बताया कि भलसुंधिया गांव में तीन कूप निर्माण में पिछले साल कार्य पूर्ण हुए बगैर राशि की निकासी गयी. इसी की भौतिक सत्यापन के लिए टीम पहुंची थी. जब टीम के सदस्य ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे थे तभी कुछ लोग आये और गाली-गलौज करते हुए गांव छोड़ कर भाग जाने को कहा. उन्होंने बताया कि कूप निर्माण में मात्र पांच से 10 फीसदी कार्य ही हुआ है. इसी तरह भू-समतलीकरण में बिना समतलीकरण के ही राशि की निकासी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें