गांव छोड़ कर भाग जाने को कहा गया. इस संबंध में टीम लीडर बीआरपी बहादुर ने बताया कि टीम के सदस्य भयभीत हुए बगैर अपने कार्य में लगे हैं. 21 नवंबर को जनसुनवाई की जायेगी.
बताया कि भलसुंधिया गांव में तीन कूप निर्माण में पिछले साल कार्य पूर्ण हुए बगैर राशि की निकासी गयी. इसी की भौतिक सत्यापन के लिए टीम पहुंची थी. जब टीम के सदस्य ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे थे तभी कुछ लोग आये और गाली-गलौज करते हुए गांव छोड़ कर भाग जाने को कहा. उन्होंने बताया कि कूप निर्माण में मात्र पांच से 10 फीसदी कार्य ही हुआ है. इसी तरह भू-समतलीकरण में बिना समतलीकरण के ही राशि की निकासी की गयी है.