आजादी की जंग में जन्म ली, सभी प्रकार की विपदाओं को झेलते हुए अटूट साहस और संघर्ष से देश की प्रधानमंत्री बनी. मजबूत इरादे व कठाेर निर्णय के साथ आवश्यकता पड़ने पर निष्ठुर योद्धा बनकर जनता के बीच अलग पहचान बनायी. अपने 16 वर्ष के प्रधानमंत्रित्व काल में बैंकों का राष्ट्रीयकरण, हरित क्रांति, बंधुआ मजदूरों की मुक्ति, बीस सूत्री कार्यक्रम, गरीबी हटाओ का नारा देकर गरीबी पर प्रहार अलगाववाद और सांप्रदायिकता जैसी चुनौतियों से निबटने का डटकर प्रयास किया. भारत की आयरन लेडी देश की खातिर शहीद हो गयी.
भारत रत्न इंदिरा गांधी के बलिदान को पूरा देश सलाम करता है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले में एक सौ जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें देवघर नगर में सात स्थानों पर, युवा कांग्रेस द्वारा नगर में छह, सारवां प्रखंड में 16, मधुपुर नगर में सात, देवघर प्रखंड में 12, देवीपुर प्रखंड में आठ, सारठ प्रखंड में नौ, मोहनपुर प्रखंड में 10, करौं प्रखंड में दो, पालोजोरी प्रखंड में एक तथा मारगोमुंडा प्रखंड में चार स्थानों पर कार्यक्रम किये गये. जिला कार्यालय में आयोजित समारोह में पूर्व एमएलसी लाल बाबू लाल, अजय कुमार, शुकदेव दुबे, गंगा राउत, अमरेंद्र सोना, सत्यपाल केसरी, अर्जुन राउत, अशोक झा, विवेक मिश्रा, सुनील हेंब्रम, वेदानंद साह, अमित कुमार पांडेय, राजेंद्र दास, मो सम्मुदीन, ब्रजेश कुमार, मन्नु चौधरी, आनंद नारायण देव आदि शामिल थे.