देवघरः एसडीओ जय ज्योति सामंता के निर्देश पर सीओ शैलेश कुमार व बीडीओ सुलेमान मुंडारी ने आचार संहिता उल्लंघन के अलग-अलग दो मामले नगर थाना में दर्ज कराये हैं.
पहले मामले में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी फुरकान अंसारी को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि बृजभान पथ में निगम के रखे कूड़ेदान पर एक-एक पोस्टर चिपकाये गये हैं.
उक्त पोस्टर पर कांग्रेस का चुनाव चिह्न् व प्रत्याशी का चित्र अंकित है. वहीं दूसरे मामले में कांग्रेस प्रत्याशी फुरकान अंसारी व भाजपा नेता सह जिप उपाध्यक्ष परिमल कुमार सिंह उर्फ भूपेन को आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 217/14 व 218/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर नगर पुलिस पड़ताल में जुटी है.