आइओ ने बताया कि जमीन दिलाने के नाम पर स्टेशन रोड स्थित एक होटल के कमरे में 4.70 लाख रुपये ठगी करने की प्राथमिकी दर्ज है. मामले में डीएवी स्कूल गली निवासी राहुल का दोस्त विकास वत्स उर्फ विकास सिंह, विशाल कश्यप, कोलकाता निवासी आशीष हंसारिया व उनलोगों के दो अज्ञात दोस्त आरोपित हैं. जिक्र है कि मोबाइल पर राहुल को बात कराकर टावर चौक से जलसार के बीच में एक हजार वर्गफीट जमीन मुनासिब दर पर दिलाने का भरोसा दिया गया था.
इस क्रम में 14 अक्तूबर की दोपहर करीब तीन बजे विकास ने फोन कर राहुल को बाजला चौक बुलाया और कहा कि जमीन मालिक एक व्यक्ति के साथ कोलकाता से आया है. उनलोगों को किसी होटल में ठहराकर अग्रिम पांच लाख रुपया दे दो व जमीन का एकरारनामा करा लो. विकास के कहने पर राहुल ने शाम पांच बजे बैद्यनाथधाम स्टेशन रोड में एक होटल में कमरा नंबर 12 डी बुक कराया व विकास को कॉल किया. सवा पांच बजे विकास दो लड़कों के साथ आया व जमीन मालिक के तौर पर एक का परिचय सुमित और दूसरे का परिचय सन्नी सिंह के रूप में कराया. एक हजार वर्गफीट की जमीन का दर 10 लाख रुपये तय हुआ. विकास पर विश्वास कर राहुल ने अपने लाल बैग से 4.70 लाख रुपये निकालकर दे दिया और एकरारनामा कराने को कहा. पैसा लेकर तीनों ने कंप्यूटर टंकित एकरारनामा विकास के घर से लाने की बात कहकर चल दिया.