गिरफ्तार आरोपित ने कई अन्य के बताये नाम
Advertisement
साइबर आरोपित को भेजा गया जेल
गिरफ्तार आरोपित ने कई अन्य के बताये नाम मधुपुर : पुलिस ने पुनसिया गांव में छापेमारी कर हिरासत में लिये पंकज दास को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. पंकज सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरशाला का रहने वाला है. जांच के क्रम में साक्ष्य मिला है कि पंकज ने अपनी पत्नी सोनिया देवी के […]
मधुपुर : पुलिस ने पुनसिया गांव में छापेमारी कर हिरासत में लिये पंकज दास को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. पंकज सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरशाला का रहने वाला है. जांच के क्रम में साक्ष्य मिला है कि पंकज ने अपनी पत्नी सोनिया देवी के बैंक खाते में साइबर ठगी कर हजारों की राशि मंगायी है.
पुलिस ने साइबर अपराध के लिए प्रयुक्त एक मोबाइल व बाइक को भी जब्त किया है. इस कांड में पंकज के साथ उसकी पत्नी सोनिया को भी नामजद आरोपित बनाया है. इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने सहयोगी के रूप में गोबरशाला के ही कई लोगों के नाम बताये हैं. उन्होंने बताया कि ये लोग बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों को फोन करते थे
और उससे एटीएम का पिन हासिल कर बैंक खाते से पैसे निकाल लेते थे. मामले में थाना के एसआइ संतोष कुमार झा के बयान पर दोनों के खिलाफ धारा 419, 420, 414/34 एवं 66 बी,सी,डी आइटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement