डीसी ने कहा कि विस्थापित निर्धारित प्लॉट में ही माॅडल के तहत मकान का निर्माण करें, ताकि पुर्नवास स्थल की सुंदरता बरकरार रहे. नैयाडीह में प्रत्येक विस्थापित परिवार 700 वर्गफीट जमीन में मकान का निर्माण करेंगे. विस्थापितों के नाम से आवंटित 19.5 एकड़ जमीन पर भवन निर्माण प्रमंडल द्वारा पिलर लगाने का कार्य चालू कर दिया गया है.
प्रत्येक प्लॉट तक जाने के लिए 13 से 20 फीट तक रास्ता छोड़ा गया है. प्रत्येक विस्थापित परिवार को 10.36 लाख रुपये मुहैया करायी गयी है. इस मौके पर अपर समाहर्ता अंजनी कुमार दुबे, भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल यादव आदि थे.