उन्होंने पालोजोरी प्रखंड के किसान अनिल बेसरा, दिविसन बेसरा, लूलिन बेसरा, बाबूराम बेसरा, सुशील मरांडी, हापना मुर्मू, सनातन मुर्मू, धूमा मरांडी, परेश सोरेन, रसिक हांसदा, रायसन मरांडी, बूंदी मरांडी सहित 20 किसानों के बीच वाटर पंप सेट वितरित किये. कहा कि किसानों के उत्थान के लिए 90 फीसदी अनुदान पर कृषि व पटवन के लिए पंपसेट दिया गया है.
इससे किसान अब 12 महीने विभिन्न जल स्रोतों से फसल की पटवन कर सकेंगे व सुखाड़ की समस्या से उन्हें छुटकारा मिलेगा. साथ ही मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार कृषि कार्य को केंद्र में रखकर संबंधित सभी उपकरण, खाद, बीज सहित अन्य सभी तरह की व्यवस्था सरकार कर रही है. मौके पर विष्णु राय, तपन तिवारी, चेतक इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर संजय कुमार, लूटन मंडल आदि उपस्थित थे.