वहीं जमीन अधिग्रहण के लिए भी 50 करोड़ की राशि आवंटित किए गए हैं. भूस्वामियों को नोटिस भेजकर आगे की कार्रवाई चल रही है. मौके पर प्रमुख सीताराम टुडू, पंसस सुशील साधु, दामोदर चौधरी, श्रीकांत मंडल, आशीष रुज, शंभूनाथ रजवार, तपन तिवारी, आनंद डे, सफीक अंसारी, गुलशन कुमार, उपेन्द्र मंडल, दिलीप रुज, संतोष साह, विजय कोल, बापी मंडल, पप्पू कापरी, राजेश कापरी, पिंटू वर्णवाल, पिंटू साह, महमूद अंसारी, नौसाद अंसारी, फिरोज अंसारी, सगीर अंसारी, पैगाम अंसारी, रोबिन चार, पप्पू साह, निप्पू कुमार, झंटू महरा, गोरा दास, सत्यवान कुमार, विजय साह, तपन तिवारी, लोखाय मंडल, मनोरंजन महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
Advertisement
कृषि मंत्री ने किया सड़क मरम्मत का शिलान्यास
पालोजोरी : कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने रविवार को जामा जामताड़ा पीडब्ल्यूडी सड़क मरम्मत कार्य की आधारशिला रखी. यह मरम्मत कार्य कैराबनी चौक से लेकर वाया कड़रासाल, पालोजोरी, खागा, बलियापुर होते हुए बगदाहा तक होगी. सड़क के जीर्णोद्धार कार्य में 10 करोड़ की राशि खर्च होगी. इसका जिम्मा सिन्हा कंस्ट्रक्शन को सौंपा गया है. पालोजोरी […]
पालोजोरी : कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने रविवार को जामा जामताड़ा पीडब्ल्यूडी सड़क मरम्मत कार्य की आधारशिला रखी. यह मरम्मत कार्य कैराबनी चौक से लेकर वाया कड़रासाल, पालोजोरी, खागा, बलियापुर होते हुए बगदाहा तक होगी. सड़क के जीर्णोद्धार कार्य में 10 करोड़ की राशि खर्च होगी. इसका जिम्मा सिन्हा कंस्ट्रक्शन को सौंपा गया है.
पालोजोरी बजरंगबली चौराहे के पास एक संक्षिप्त कार्यक्रम के माध्यम से जीर्णोद्धार कार्य की आधारशिला रखते हुए मंत्री ने कहा कि उपराजधानी दुमका को राजधानी रांची से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है. पिछले कुछ दिनों से इस सड़क की स्थिति बदहाल हो गई थी. खासकर कैराबनी से बगदाहा के बीच सड़क में दर्जनों जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे. लोगों की मांग पर उन्होंने सड़क मरम्मत को लेकर कैबिनेट में मुद्दा उठाया था. कैबिनेट में ही मरम्मत कार्य की मुहर लगाई थी. उन्होंने कहा कि इस सड़क को नोनीहाट से लेकर बगदाहा तक हाइवे में तब्दील करते हुए फोर लेन में बदला जाएगा. 176 करोड़ की राशि स्वीकृत हो गई है.
वहीं जमीन अधिग्रहण के लिए भी 50 करोड़ की राशि आवंटित किए गए हैं. भूस्वामियों को नोटिस भेजकर आगे की कार्रवाई चल रही है. मौके पर प्रमुख सीताराम टुडू, पंसस सुशील साधु, दामोदर चौधरी, श्रीकांत मंडल, आशीष रुज, शंभूनाथ रजवार, तपन तिवारी, आनंद डे, सफीक अंसारी, गुलशन कुमार, उपेन्द्र मंडल, दिलीप रुज, संतोष साह, विजय कोल, बापी मंडल, पप्पू कापरी, राजेश कापरी, पिंटू वर्णवाल, पिंटू साह, महमूद अंसारी, नौसाद अंसारी, फिरोज अंसारी, सगीर अंसारी, पैगाम अंसारी, रोबिन चार, पप्पू साह, निप्पू कुमार, झंटू महरा, गोरा दास, सत्यवान कुमार, विजय साह, तपन तिवारी, लोखाय मंडल, मनोरंजन महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement