28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी दलों ने लगाया दम

देवघरः झारखंड में तीसरे फेज का मतदान 24 अप्रैल को है. इस दिन संताल की तीन और धनबाद संसदीय सीट के लिए मतदान होना है. चूंकि संतालपरगना की तीन सीटें अतिमहत्वपूर्ण है, इसलिए तीसरे फेज में सभी दलों ने पूरी ताकत संताल में झोंक दी है. सभी दल अधिक-अधिक से मतदाताओं तक पहुंचने की हर […]

देवघरः झारखंड में तीसरे फेज का मतदान 24 अप्रैल को है. इस दिन संताल की तीन और धनबाद संसदीय सीट के लिए मतदान होना है. चूंकि संतालपरगना की तीन सीटें अतिमहत्वपूर्ण है, इसलिए तीसरे फेज में सभी दलों ने पूरी ताकत संताल में झोंक दी है. सभी दल अधिक-अधिक से मतदाताओं तक पहुंचने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए रैलियां, सभाएं, जनसंपर्क, मोटरसाइकिल जुलूस निकाले जा रहे हैं. यूपीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी सरकार के कई मंत्री संतालपरगना में दौरे पर हैं.

भारतीय जनता पार्टी

भाजपा अपने दोनों सिटिंग संसदीय सीट को बचाने की मुहिम में जुटी है. वहीं दुमका संसदीय सीट पर भी कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है. भाजपा ने तीनों सीटों पर पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा के गोड्डा से प्रत्याशी निशिकांत दुबे, दुमका से सुनील सोरेन और राजमहल से हेमलाल मुमरू चुनाव मैदान में हैं. उनके प्रदेश व केंद्रीय स्तर के नेताओं का संताल दौरा हो रहा है. सभाएं चल रही है. अभी हाल में नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी, गिरिराज सिंह, डॉ रविंद्र राय सहित कई कद्दावर नेताओं ने जनसभा की है. 21 को दुमका संसदीय सीट के लिए जामताड़ा में लालकृष्ण आडवाणी आनेवाले हैं. अजरुन मुंडा भी संताल दौरे पर हैं. इस तरह भाजपा अपनी जीत में एक सीट और इस बार प्लस करने के लिए जोर लगा रही है.

झारखंड मुक्ति मोरचा

झामुमो की बात करें तो दुमका और राजमहल सीट उनके लिए प्रतिष्ठा का विषय हो गया है. क्योंकि दुमका में स्वयं पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं और राजमहल में पार्टी ने विजय हांसदा को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने झामुमो के कद्दावर नेता हेमलाल मुमरू को मैदान में उतारा है. इसलिए अपने ही दल के एक कद्दावर नेता से झामुमो की राजमहल में टक्कर है. मुख्यमंत्री हेमंत ने खुद कमाल संभाल रखा है. और लगभग हर सभा में गुरुजी साथ सभाएं कर रहे हैं. गुरुजी व हेमंत एक-एक दिन में सात-सात सभाएं कर रहे हैं.

झारखंड विकास मोरचा

तीसरी बड़ी शक्ति के रूप में झाविमो संतालपरगना की तीनों सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसमें दुमका से तो पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ही शिबू सोरेन से टकरा रहे हैं. जबकि गोड्डा में प्रदीप यादव और राजमहल से डॉ अनिल मुमरू को चुनाव मैदान में उतारा है. दोनों ही नेता को चुनाव लड़ने का अनुभव है. श्री मरांडी संताल में झाविमो की दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए स्वयं कमान संभाल कर लगातार सभाएं कर रहे हैं. बाबूलाल मरांडी अकेले पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में रात-दिन संताल परगना में चुनावी सभाएं कर रहे हैं. सामाजिक संगठनों के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं.

कांग्रेस

एक मात्र सीट गोड्डा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस चुनाव मैदान में है. उनके प्रत्याशी फुरकान अंसारी भी 2004 का इतिहास दुहराने की मुहिम में जुटे हैं. कांग्रेस ने यूपीए गंठबंधन दल झामुमो और राजद के सहारे गोड्डा की चुनावी नैया पार लगाने के लिए मेहनत कर रही है. इनके भी स्टार प्रचारक राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, मंत्री राजेंद्र सिंह अन्नपूर्णा देवी सहित कई नेताओं की सभा हो चुकी है. संताल परगना में यूपीए के सभी प्रचारक एकजुटता दिखा रहे हैं.

जदयू

2004 के बाद 2014 में जदयू ने भी तीन में एक सीट गोड्डा से उम्मीदवार दिया है. जदयू ने डॉ राजवर्धन आजाद को चुनाव मैदान में उतारा है. उनके लिए वोट मांगने बिहार के सीएम नीतीश कुमार स्टार प्रचारक के रूप में गोड्डा आ चुके हैं. इसके अलावा बिहार से जदयू के कई मंत्री व नेता क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.

आजसू

आजसू ने भी 2009 में गोड्डा से प्रत्याशी दिया था. इस बार आजसू ने सेवानिवृत डीआइजी सुबोध प्रसाद को खड़ा किया है. वे भी पूरे दम खम के साथ चुनाव मैदान में वोटरों को अपने पक्ष में करने में लगे हैं. सुबोध प्रसाद देवघर व गोड्डा में एसपी के रूप किये गये काम का दाम मांग रहे हैं. बहरहाल, तीसरे और अंतिम फेज के चुनाव में सभी दलों ने संताल में दम लगा दिया है. अब देखना है कि 24 को मतदान के दिन वोटरों का रूख किस ओर होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें