28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारुति-बाइक में भिड़ंत दो सगे भाई की मौत

देवघर. सड़क दुर्घटना ने छीनी परिवार की खुशियां देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के चरकी पहाड़ी ब्रहमपुरा के समीप तेज गति से आ रही मारुति वैन ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहे बरमसिया साकेत बिहार मुहल्ला निवासी इंजीनियर प्रभात कुमार (22) की घटनास्थल […]

देवघर. सड़क दुर्घटना ने छीनी परिवार की खुशियां

देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के चरकी पहाड़ी ब्रहमपुरा के समीप तेज गति से आ रही मारुति वैन ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहे बरमसिया साकेत बिहार मुहल्ला निवासी इंजीनियर प्रभात कुमार (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं छोटा भाई प्रशांत कुमार (20) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान कुंडा स्थित मेधा सेवा सदन में मौत हो गयी.
एक सप्ताह पूर्व ही प्रभात ने शुरू की थी नौकरी : बताया जाता है कि प्रभात ने तपोवन स्थित सोलर पावर प्लांट में एक सप्ताह पूर्व बतौर इंजीनियर योगदान दिया था. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अपराह्न दो बजे प्रभात की ड्यूटी समाप्त हुई. उसका छोटा भाई प्रशांत बाइक से उसे लेने पहुंचा था. छुट्टी के बाद प्रशांत के साथ प्रभात बाइक (जेएच 15 एन 8992) से घर लौट रहा था.
मारुति-बाइक में भिड़ंत…
वो दोनों जैसे ही ब्रह्मपुरा स्कूल के आगे पहुंचे कि मोड़ पर सामने से तेज गति में आ रही मारुति वैन (डब्लूबी 38 एजी 3235) ने उनलोगों को जोरदार टक्कर मार दी. इससे प्रभात की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाइयों को मेधा सेवा सदन पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने प्रभात को मृत घोषित किया व प्रशांत को आइसीयू में भरती करा दिया. कुछ देर तक इलाज चलने के बाद प्रशांत की भी मौत हो गयी. बताया जाता है कि दोनों भाई अविवाहित थे.
उनके पिता मकेेश्वर मंडल बीएसएनएल दुमका कार्यालय में प्रधान लिपिक हैं. घटना की सूचना पाकर कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन सहित एसआइ बीके यादव, एएसआइ अरविंद कुमार, रामजी प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाना भेजा. इसके बाद वे लोग मेधा सेवा सदन भी पहुंचे. सूचना पाकर सोलर पावर प्लांट के प्रबंधक व सभी कर्मी भी अस्पताल पहुंचे.
परिजनों के चीत्कार से रो पड़े सभी
घटना की जानकारी होने पर पीड़ित पिता व अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. पुलिस ने दोनों सगे भाइयों की लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक मारुति चालक समेत अन्य को हिरासत में लेकर कुंडा थाना की पुलिस घटना की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी थी.
ड्यूटी समाप्त होने के बाद बड़े भाई प्रभात को बाइक से लेकर घर आ रहा था प्रशांत
तपोवन सोलर पावर प्लांट में इंजीनियर था प्रभात, एक सप्ताह पूर्व हुई थी नौकरी
नगर थाना क्षेत्र के साकेत बिहार मुहल्ले के रहनेवाले थे दोनों भाई
बीएसएनएल कार्यालय, दुमका में प्रधान लिपिक हैं पीड़ित पिता मकेश्वर मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें