देवघर : मोहनपुर-देवघर मुख्य मार्ग पर शनिवार देर शाम करीब सात बजे तेज गति से आ रही यात्रियों से भरी एक इंडिगो कार के चालक का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी रमजोरिया में गिर गयी. घटना में उक्त कार पर सवार एक चार वर्षीय बालक समेत चार यात्री घायल हो गये. वहीं अन्य दो-तीन यात्री तो बाल-बाल बच गये, जिन्हें खरोंच तक नहीं आयी. मामले की सूचना पाकर मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार पुलिस बलों के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे और जोरिया में गिरी कार से यात्रियों को निकलवाया.
इसके बाद घायल यात्रियों को लेकर वे खुद इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने घायल बालक नीरव के कान से ब्लीडिंग देखकर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. घटना में नीरव के अलावा श्वेता अग्रवाल, कुसुम बंका व कुसुम के पति मनोज भी घायल हुए हैं. बताया जाता है कि सभी घायल पश्चिम बंगाल अंतर्गत सिलीगुड़ी निवासी एक ही परिवार के परिजन व सगे-संबंधी हैं. पूछने पर कुसुम बंका ने बताया कि वे सभी पूजा करने के लिए बाबाधाम आ रहे थे. बाबा का ही शुक्र है कि गाड़ी नदी में गिरी और वे लोग बाल-बाल बच गये.