देवघरः सोनारायाठाढ़ी थाना क्षेत्र के दुंदुवा गांव की एक महिला ने सीजेएम कोर्ट में पीसीआर दर्ज कराया है. इस मामले में गांव के रूसीलाल सोरेन को आरोपित किया है.
कहा है कि बीते छह अप्रैल को वह बाजार से अपने घर लौट रही थी. रास्ते में साथ चलने का आरोपित ने आग्रह किया. परिवादिनी व आरोपित एक साथ घर लौट रहे थे. रास्ते में एक जगह झाड़ी थी जहां पर मौके का फायदा उठा कर दुष्कर्म किया तथा जान से मारने की धमकी दी.