जाम में फंसी जिंदगानी. रोज किसी न किसी चौक पर लगता है जाम, लोगों को हाेती है परेशानी
Advertisement
ट्रैफिक पुलिस बेपरवाह, शहरी लापरवाह
जाम में फंसी जिंदगानी. रोज किसी न किसी चौक पर लगता है जाम, लोगों को हाेती है परेशानी अधिकतर वाहन चालक नहीं करते हैं ट्रैफिक नियमों का पालन बढ़ गयी हैं सड़क दुर्घटनाएं, 10 माह में हो गयी 93 मौतें घटना होने पर मचती है हाय-तौबा फूंकते हैं वाहन, करते हैं जाम अपनी सुरक्षा के […]
अधिकतर वाहन चालक नहीं करते हैं ट्रैफिक नियमों का पालन
बढ़ गयी हैं सड़क दुर्घटनाएं, 10 माह में हो गयी 93 मौतें
घटना होने पर मचती है हाय-तौबा फूंकते हैं वाहन, करते हैं जाम
अपनी सुरक्षा के लिए हों सचेत अब नहीं सुधरे, तो हो जायेगी देर
जाम की वजह पुलिस के साथ हमारी नासमझी भी
देवघर : शहर में जाम की समस्या से सब परेशान हैं. रोज कोई न कोई इलाका जाम से प्रभावित हो जाता है. शुक्रवार को शहर का राय एंड कंपनी मोड़ से मदरसा के बीच मख्य सड़क जाम रहा. कारण रहा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं होना. चाहे दो पहिया वाहन के चालक हों या चार पहिया वाले, किसी को सब्र नहीं है.
सभी पहले निकलने की होड़ में आगे बढ़ते हैं और नतीजा होता है कि जाम-जाम-जाम. कभी-कभी तो घंटों जाम लगा रहता है. राय एंड कंपनी मोड़ हो या झरना चौक या मंदिर मोड़, टावर चौक, पुरनदाहा मोड़, लक्ष्मीपुर चौक हो या अन्य प्रमुख चौक चौराहे हर दिन इन चौक पर जाम का दृश्य रहता है.
इसका कारण यह है कि शहर की ट्रैफिक बेपरवाह है और यहां के शहरी लापरवाह हैं.
स्पीड पर नहीं है ब्रेक: जिले में लगातार कई मौतें हुई है. इसका मुख्य कारण स्पीड पर ब्रेक नहीं होना है. वैसे भी शहर में बेतरतीब ट्रैफिक व्यवस्था और लापरवाही भरे ड्राइविंग ने 10 माह में 93 जानें गयी है. शहर के अधिकांश लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं. लेकिन जब दुर्घटना में मौत हो जाती है तो लोग हाय तौबा मचाते हैं. ट्रकें फूंकी जाती है. सड़क जाम किया जाता है. लेकिन आंकड़े भयावह हैं. अब हम नहीं सुधरे तो देर हो जायेगी. क्योंकि जाम की वजह पुलिस के साथ हमारी नासमझी भी है. इसलिए अब हमें चेतना होगा.
व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने नहीं बनाया पार्किंग स्थल: जाम का एक कारण और भी है कि शहर में बड़े-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान, बैक व अन्य कार्यालय मुख्य सड़क के किनारे खुल गये हैं. लेकिन इन भवनों के आगे पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं है. इस कारण इन प्रतिष्ठानों में आने वाले लोग यत्र तत्र वाहन खड़ा कर देते हैं. सड़कें काफी चौड़ी है लेकिन किनारे बाइक व कार आदि की पार्किंग कर दिये जाने के कारण भी जाम की स्थिति बन जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement