28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्लाम कबूलनेवाले पवन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू

आसनसोल/ जामुड़िया : पहली पत्नी पूनम साव को अंधेरे में रखकर दो बच्चों के पिता पवन ने दूसरी शादी के लिए इस्लाम धर्म कबूल कर पवन कुमार साव से सोहेल खान बनने के उपरांत अपनी पहली पत्नी को जामुड़िया थाना क्षेत्न के निघा इलाके में बंधक बनाकर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव डालने और […]

आसनसोल/ जामुड़िया : पहली पत्नी पूनम साव को अंधेरे में रखकर दो बच्चों के पिता पवन ने दूसरी शादी के लिए इस्लाम धर्म कबूल कर पवन कुमार साव से सोहेल खान बनने के उपरांत अपनी पहली पत्नी को जामुड़िया थाना क्षेत्न के निघा इलाके में बंधक बनाकर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव डालने और धर्म कबूल न करने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में झारखंड पुलिस सक्रि य हुई.

देवघर जिला की प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुजाता कुमारी ने शुक्र वार को सारठ में पीड़िता के घर जाकर उसके परिजनों से मिली और पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली. इसके पहले आईपीसी की धारा 341/ 323/ 498ए/ 34 तथा 3/4 दहेज अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच के लिए पुलिस निरीक्षक राजकुमार प्रसाद के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है. जांच टीम शुक्र वार की रात को जामुड़िया आयी. क्या है मामला :

सोनारायठाढ़ी, देवघर (झारखंड) निवासी पवन कुमार साव मुस्लिम महिला जूही बेगम से दूसरी शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाकर सोहेल खान बन गया. इसकी जानकारी अपनी पहली पत्नी को नहीं दी. शादी से पूर्व दहेज के लिए प्रताड़ित कर अपनी पत्नी पूनम को उसने घर से बाहर निकाल दिया था. जिसमें उसके पिता और बहनों ने भी सहयोग किया था. दूसरी शादी कर वह निंघा चला आया. जमीन खरीदकर मकान बना लिया. दूसरी ओर सामाजिक स्तर पर समझौता के बाद पूनम को उसने स्वीकार कर लिया और अपने साथ निंघा ले आया. उसने उसे इस्लाम धर्म कबूलने की बात बतायी तथा उेस पर भी धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने लगा.

इंकार करने पर उसे भूखे प्यासे एक कमरे में बंद कर दिया. उसे हत्या की धमकी दी गयी. वह किसी तरह यहां से भाग निकली और अपने मायके सारठ चली गयी. 30 अक्तूबर को उसने पूरी घटना की शिकायत सारठ थाने में दर्ज करायी. पूरी घटना निंघा में होने के कारण सारठ थाना से उसकी शिकायत को 31 अक्तूबर को जामुड़िया थाना में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें