थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर के प्रतिवेदन पर नगर थाना में दर्ज किया गया मामला
Advertisement
ट्रक में आग लगाने के मामले में 100 अज्ञात उपद्रवियों पर प्राथमिकी
थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर के प्रतिवेदन पर नगर थाना में दर्ज किया गया मामला देवघर : भुरभुरा मोड़ के समीप ट्रक से कुचल कर हर्ष की मृत्यु होने के बाद गाड़ी में आग लगाने व चालक को मारपीट कर बंधक बनाने के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. उक्त मामला थाना प्रभारी […]
देवघर : भुरभुरा मोड़ के समीप ट्रक से कुचल कर हर्ष की मृत्यु होने के बाद गाड़ी में आग लगाने व चालक को मारपीट कर बंधक बनाने के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. उक्त मामला थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार के प्रतिवेदन पर दर्ज किया गया, जिसमें 100 अज्ञात उपद्रवियों को आरोपित बनाया गया है. आरोपितों पर नजायज मजमा बनाकर चालक मधुसुदन यादव के साथ लाठी-डंडा व फाइट-मुक्का से मारपीट कर घायल करने और बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया गया है.
चालक को बचाने के दौरान पुलिस के साथ उलझ कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व गाली-गलौज कर पुलिस को मारपीट करने का भी आरोप उपद्रवियों पर है. घटना में ट्रक का अगला हिस्सा केबिन व टायर जल गया है और पत्थर मारकर शीशा भी तोड़ा गया है. तत्काल पुलिस की सूचना पर अग्निशमन विभाग के कर्मी घटनास्थल पहुंच कर ट्रक में लगी आग को बुझाये. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 686/17 भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 307, 353, 337, 338, 435, 504, 427 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement