24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी पर धर्मांतरण का दबाव मामले में प्राथमिकी दर्ज

कार्रवाई. जमुड़िया थाना, वर्द्धमान में नहीं दर्ज हुआ था मामला सारठ : धर्म परिवर्तन कर पति द्वारा दूसरी शादी रचाने के बाद बेघर हो चुकी पूनम देवी की शिकायत पर चौथे दिन थाना प्रभारी एनडी राय ने पूनम देवी की शिकायत पर पति पवन कुमार साह उर्फ सोहैल खां,पिता फुलेश्वर साह, ननद गीता देवी, हेमावती […]

कार्रवाई. जमुड़िया थाना, वर्द्धमान में नहीं दर्ज हुआ था मामला

सारठ : धर्म परिवर्तन कर पति द्वारा दूसरी शादी रचाने के बाद बेघर हो चुकी पूनम देवी की शिकायत पर चौथे दिन थाना प्रभारी एनडी राय ने पूनम देवी की शिकायत पर पति पवन कुमार साह उर्फ सोहैल खां,पिता फुलेश्वर साह, ननद गीता देवी, हेमावती देवी व सोहैल की दूसरी पत्नी जूही बेगम के खिलाफ कांड संख्या 191/2017 धारा 341,323,498 ए,494,34 भादवि एंव 3/4 दहेज अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. मामले पर थाना प्रभारी एनडी राय ने पीड़िता पूनम देवी को अश्वासन दिया कि आरोपित पति पवन कुमार साह उर्फ सोहैल खां व अन्य सभी ओरोपितों की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी.
पीड़िता पूनम ने सारठ थाना में घटना की लिखित शिकायत 30 अक्तूबर को की थी. मामले को लेकर थाना प्रभारी ने जमुड़िया थाना जिला वर्द्धमान, बंगाल को प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर सारठ थाना से मैसेंजर के जरीये भेजा. लेकिन जमुड़िया थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. सारठ थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारी को घटना की जानकारी दी. निर्देश मिलने के बाद थाना प्रभारी ने पीड़िता पूनम को बुला कर घटना की प्राथमिकी दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें