जसीडीह/देवघर: डाबरग्राम पुलिस लाइन में ही दोनों छात्रओं की रेप के बाद हत्या की गयी थी. इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व घटना स्थल से मिले साक्ष्य से हुई है. पुलिस लाइन परिसर में खून के छींटे मिले हैं. पुलिस कर्मी सुधीर कुमार के कमरे बाहर खून के निशान मिलने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है. इसके अलावा आठ अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस जघन्य घटना में पुलिस साक्ष्य तक पहुंच गयी है.
विशेष शाखा की टीम ने की जांच :
एसपी रंजीत कुमार प्रसाद के निर्देश पर गठित विशेष शाखा की टीम ने मृतक के परिजनों के सहयोग से डाबर ग्राम पुलिस लाइन परिसर पुलिस कर्मी सुधीर कुमार के क्वार्टर नंबर 110 तक पहुंची.
यहां टीम को क्वार्टर एरिया से लेकर तालाब (जहां मिली थी दोनों की लाशें) तक खून के कई निशान पाये. इसकी सूचना मिलते ही एसपी रंजीत कुमार प्रसाद बुधवार की सुबह पुलिस लाइन पहुंचे व पुलिस कर्मी सुधीर कुमार के क्वार्टर के बाहर, सीढ़ी व तालाब तक मिले खून के निशानों की जांच की.
खून के निशानों को चूना से चिह्न्ति कर पुलिस निरीक्षक आरके सिंह को सैंपल लेने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि खून के निशान की जांच व हिरासत में लिये गये पुलिसकर्मियों से पूछताछ के बाद जल्द हत्यारों का पता चल जायेगा.