देवघर: एक छात्र के पिता ने कहा कि मुझे अपनों ने दगा दिया है. जिंदगी भर दूसरों के लिए काम करने का यह सिला मिला. परिसर में रहनेवाले युवकों ने घटना को अंजाम दिया.
परिसर में रहनेवाले लोगों को घटना की जानकारी थी. उनके अभिभावकों को सामने आ कर पुलिस को मदद करनी चाहिए. यदि 48 घंटे के अंदर ऐसा नहीं हुआ तो वे कड़े फैसले लेने के लिए बाध्य होंगे.
जसीडीह व जदयू का धरना आज जरमुंडी मामले में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म में आरोपित की गिरफ्तारी की मांग के अलावा जरमुंडी मामले में पुन: उच्च स्तरीय मेडिकल टीम का गठन करने को लेकर जदयू व महिला जदयू संयुक्त रूप से टावर चौक पर धरना पर बैठेंगे. जानकारी जदयू जिलाध्यक्ष त्रिवेणी वर्मा ने दी है.