देवघर: जरमुंडी के निलंबित दारोगा राधेश्याम दास के विरुद्ध वारंट का आदेश दिया गया है. आइओ के आवेदन के आलोक में यह आदेश पारित हुआ है. नाबालिग लड़की से कई दिनों तक रेप करने का इन पर आरोप है. पीड़िता के बयान पर देवघर महिला थाना में कांड संख्या 201/13 दर्ज किया गया है.
एफआइआर दर्ज करने के बाद से दारोगा बरमसिया स्थित आवास छोड़ कर भाग गये हैं. पुलिस गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दी है, लेकिन पकड़ में नहीं आने के कारण न्यायालय से आइओ ने वारंट की प्रार्थना की थी. कोर्ट ने शीघ्रता दिखाते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया है.
क्या है मामला
नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया स्थित अपने आवास पर घरेलू काम-काज के लिए रखी गयी एक चौदह साल की लड़की से आरोपित राधेश्याम दास ने कई दिनों तक दुष्कर्म करते रहा. पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज हुआ.
एफआइआर दर्ज होने के बाद से दारोगा अपने आलीशान भवन छोड़ कर गायब हैं. इधर, पीड़िता को रिमांड होम भेज दिया गया है. पीड़िता के अभिभावक की ओर से अपने संरक्षण में रखने का आवेदन भी सीजेएम कोर्ट में दिया है. इसे अभिलेख पर सुनवाई के लिए रखा गया है. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद ही इस आवेदन पर आदेश पारित किया जा सकता है.