पालोजोरी: पालोजोरी-जामताड़ा रोड स्थित महुआडाबर के पास बुधवार को तेज गति से आ रहे बाइक सवार को बचाने के क्रम में एसबेस्टस लदी ट्रक (डब्लू बी 33 बी 2221) पलटी खाकर गिर पड़ी़ घटनास्थल पर पहुंचे एएसआइ सुरेजन प्रसाद व वी पाठक को ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार काले रंग के हीरो सीबीजेड (जे एच 21 सी 2958) से लापरवाह ढंग से जामताड़ा की ओर से तेज गति से आ रहा था.
ट्रक भी उसी दिशा से आ रही थी. बाइक सवार ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था. महुआडाबर के पास ट्रक ने बाइक सवार को बचाने के क्रम में अपना संतुलन को खो दिया व पलट गयी.
सूचना मिलते ही आजसू नेता मनोज पोद्दार, झाविमो नेता मुबारक अंसारी, कांग्रेसी नेता रफीक अंसारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है.