28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह से शाम तक मृतक रूपलाल के घर लगा रहा नेताओं का तांता, सत्तापक्ष-विपक्ष सबने दी दस्तक

देवघर: मंगलवार को रूपलाल के घर नेताओं का तांता लगा रहा. सत्तापक्ष व विपक्ष सबने अपने-अपने तरीके से दुख प्रकट किया. सुबह सबसे पहले देवघर विधायक नारायण दास पहुंचे, उसके बाद मंत्री राज पलिवार पहुंचे. विधायक ने मृतक की बेटी को 10 हजार व मंत्री ने पांच हजार रुपये आर्थिक सहयोग दिया. इस दौरान पूर्व […]

देवघर: मंगलवार को रूपलाल के घर नेताओं का तांता लगा रहा. सत्तापक्ष व विपक्ष सबने अपने-अपने तरीके से दुख प्रकट किया. सुबह सबसे पहले देवघर विधायक नारायण दास पहुंचे, उसके बाद मंत्री राज पलिवार पहुंचे. विधायक ने मृतक की बेटी को 10 हजार व मंत्री ने पांच हजार रुपये आर्थिक सहयोग दिया.

इस दौरान पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, 20 सूत्री अध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा, संजय गुप्ता, झामुमो नेत्री निर्मला भारती, जिलाध्यक्ष नर्सिंह मुर्मू नगर अध्यक्ष सुरेश साह, महादेव मुर्मू, सुनील मंडल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मूुन्नम संजय, कांग्रेस नेता बजरंगी महथा, पंजाबी राउत, जिप उपाध्यक्ष संतोष पासवान, समाजसेवी सुधांशु मंडल, झाविमो महिला जिलाध्यक्ष बिंदु मंडल, माले नेत्री गीता मंडल, सहदेव यादव, राजद नेता भूतनाथ यादव व हेमंत चौधरी पहुंचे. इस क्रम में खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की निगरानी समिति सदस्य रीता चौरसिया व पंकज सिंह भदौरिया भगवानपुर गांव पहुंच कर पीड़ित व डीलर से पूछताछ की.

परिजनों को दिया सहयोग
इस दौरान मृतक के परिजनों को कई लोगों ने आर्थिक के साथ-साथ अनाज से भी सहयोग दिया. कांग्रेस नेता बजरंगी महथा ने पांच बोरा चावल दिया, भाकपा-माले की ओर से पांच हजार रुपये दिये गये. झाविमो नेता जूनियर बाबूलाल मरांडी ने दो हजार रुपये दिये. जबकि समाजसेवी सुधांशु मंडल ने दो हजार रुपये आर्थिक सहयोग देते हुए कहा कि उक्त डीलर अक्सर आदिवासियों को अनाज समय पर नहीं देता है, इसकी कई बार शिकायत आ चुकी है. आदिवासियों को ठगा जाता है, डीलर पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
मुकदमा दर्ज हो : राजकुमार
भाकपा-माले के विधायक राजकुमार यादव, पूर्व विधायक विनोद सिंह पांच सदस्यीय टीम के साथ भगवानपुर पहुंचे व रूपलाल के परिजनों से वार्ता की. विधायक ने कहा कि यह सौ फीसदी भूख से मौत का मामला है. सरकार को इसमें कड़ा एक्शन लेने हुए पदाधिकारी पर अापराधिक मुकदमा दर्ज करना चाहिए. माले राज्य भर में प्रतिवाद मार्च करेगा. मोहनपुर में बुधवार को ही प्रतिवाद सभा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें