मुख्यमंत्री एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री की खींचतान में सूबे में भूख से लोगों की मौतें हो रही हैं. देवघर के हर प्रखंड में औसतन पांच से सात हजार लोगों का राशन कार्ड रद्द कर उन्हें अनाज से वंचित रखा गया है. पार्टी की ओर से राज्यपाल को ज्ञापन देेंगे. इस दौरान जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय, वरिष्ठ नेता दुर्लभ मिश्र, जीवन प्रकाश, संतोष पासवान, गंगा राउत, पंजाबी राउत, विजय नाथ मिश्रा, युवा कांग्रेस के विशाल वत्स, अंकुर आनंद उपस्थित थे.
सीएम व मंत्री की खींचतान में भूख से हो रही मौतें : फुरकान
देवघर : पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि सूबे में लोगों की मौतें भूख से हो रही हैं. यह भोजन अधिकार अधिनियम कानून का उल्लंघन है. मुख्यमंत्री बयान देते हैं कि बगैर आधार से जुड़े कार्ड पर अनाज नहीं मिलेगा. मुख्यमंत्री एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री की खींचतान में सूबे में भूख से लोगों की […]
देवघर : पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि सूबे में लोगों की मौतें भूख से हो रही हैं. यह भोजन अधिकार अधिनियम कानून का उल्लंघन है. मुख्यमंत्री बयान देते हैं कि बगैर आधार से जुड़े कार्ड पर अनाज नहीं मिलेगा.
पुतला फूंका: पहले गढ़वा, फिर सिमडेगा, अब देवघर में रूपलाल मरांडी की भूख से कथित मौत के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका व इनपर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी सुविधा देने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement