इसके अलावा प्राथमिकी में यह भी जिक्र है कि आरोपितों ने रात में इस घटना के पूर्व एक अन्य ट्रक चालक से चौधरीडीह गांव के समीप रोक कर नकद एक हजार रुपये व दो मोबाइल लूटे थे कांड संख्या 149/17 धारा 393, 394 भादवि के तहत ट्रक ड्राइवर पप्पू कुमार यादव के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया था.
थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर अन्य आरोपितों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि सत्संग-भिरखीबाद मुख्य मार्ग पर शंकरपुर मोड़ के निकट काली मंदिर के पास धनबाद से देवघर ले जा रहे नारियल लदे आयसर 407 का स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने ओवर टेक कर रोक दिया था. दोनों ओर की खिड़की से चढ़कर ड्राइवर के साथ मारपीट की थी. गाड़ी असंतुलित होकर सड़क के किनारे गढ्ढे में जाकर पलट गयी. जिसमें भागते-भागते एक अपराधी गाड़ी के नीचे दब गया था.